Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हमारे बीच...' Sambhavna Seth को सताया तलाक का डर, पति को लेकर कही ये बात

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 12:52 PM (IST)

    फिल्मी सितारों का रिश्ता जुड़ना और टूटना दोनों चर्चा में आता है। एक पॉपुलर अभिनेत्री को शादी के 9 साल बाद तलाक का डर परेशान कर रहा है। वह आजकल के कपल्स का तलाक देखकर डरी हुई हैं और बताया कि उनके घर का माहौल कैसा है और फाइनेंस से जुड़ी चीजें कौन देखता है।

    Hero Image
    इस एक्ट्रेस को सताता है तलाक का डर (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी दुनिया के कुछ पॉपुलर कपल की चर्चा अक्सर चलती हैं। लोग अपने पसंदीदा सितारों की पर्सनल लाइफ से इंस्पिरेशन भी लेते हैं। इस बीच अब एक मशहूर अभिनेत्री ने तलाक को लेकर कुछ ऐसा बोला है कि वह अपने बयान की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं। आइए जानते हैं कि ये एक्ट्रेस कौन हैं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां हम जिस कपल की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं, बल्कि संभावना सेठ और अविनाश द्विवेदी हैं। दोनों की जोड़ी पर फैंस बेशुमार प्यार लुटाते हैं। संभावना को शादी के 9 साल बाद अब अपना घर टूटने का डर सता रहा है। सवाल खड़ा होता है कि एक्ट्रेस को आखिर ऐसा किस वजह से महसूस हो रहा है।

    तलाक को लेकर क्यों डरी हुई हैं संभावना सेठ?

    नयनदीप रक्षित को दिए एक हालिया इंटरव्यू में संभावना सेठ ने कहा, जब आज के समय में हम कपल का तलाक देखते हैं, तो लगता है कि अरे इनका भी हो गया। हम लोग इस तरह की जानकारी से डरे-डरे घूमते रहते हैं।

    यह भी पढ़ें- 'पैसे देकर जाते हैं, अपना रेड कार्पेट खुद बिछाते हैं', संभावना सेठ ने बताया कान्स फिल्म फेस्टिवल का चौंकाने वाला सच

    एक्ट्रेस ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, मुझे यह समझ नहीं आता है कि ये लोग चाहते क्या हैं। हमारे समय में फोन बिल्कुल नहीं थे। लेकिन पर्सनल कनेक्शन बहुत जरूरी होते थे। मुझे तो यह देखकर बहुत ज्यादा डर महसूस होता है कि कहीं ऐसा कुछ हमारे साथ ना हो जाए। सभी की जीवन की कहानी देखकर थोड़ा डर तो लगता है। जहां भी देखों सभी का तलाक लगातार हो रहा है।

    अविनाश देखते हैं फाइनेंस से जुड़ी चीजें

    इन दिनों कई पॉपुलर सितारों के तलाक हुए हैं और एलिमन मांगने का फैसला भी सामने आया है। इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा, मैं सच बता रही हूं कि हमारे घर में फाइनेंस की चीजें अविनाश ही देखते हैं। मैं इस तरह की चीजों को नहीं संभालती हूं। मुझे बस यही सही लगता है कि जितनी आवश्यकता है, उतने पैसे दे दो। बाकी खजाने को मेरी तरफ से नमस्ते है।

    एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उन्हें केवल कपड़े और मेकअप के लिए पैसे चाहिए होते हैं। एक्ट्रेस ने इस बात का भी खुलासा किया अभी उन्होंने घर लिया है, जो दोनों का है और उन्होंने कभी अपने रिश्ते में तेरा या मेरा कुछ नहीं किया है, जो कुछ भी है दोनों का ही है।

    यह भी पढ़ें- Sana Khan ने Sambhavna Seth के कपड़ों पर उठाए सवाल, एक्ट्रेस बोलीं- 'थप्पड़ चाहिए'?