शॉर्ट्स और चप्पल में Aashiqui 2 का ऑडिशन देने पहुंचे थे Aditya Roy Kapur, मोहित सूरी को दिखा अपना राहुल जयकर
मोहित सूरी को हार्टब्रेक स्टोरीज पर फिल्म बनाने में महारत हासिल है। एक विलन मलंग हमारी अधूरी कहानी आशिकी 2 उनकी कुछ ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने दर्शकों को आशिकी के समंदर में उतार दिया। वहीं उनकी लेटेस्ट रिलीज सैयारा ने तो बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए। जानिए अपनी फिल्म के लिए कैसे एक्टर चुनते हैं मोहित?

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म निर्माता मोहित सूरी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'सैय्यारा' की सफलता का आनंद ले रहे हैं। इस मूवी से नए कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा अपना डेब्यू कर रहे हैं।
कैसे चुना राहुल जयकर?
मोहित सूरी ने बीते दिनों ये खुलासा किया था कि वह कृष कपूर के किरदार के लिए अहान को सेलेक्ट नहीं करने वाले थे। हालांकि, उनका नजरिया तब बदला जब अहान ने कैमरे के पीछे अपनी ढिलाई बरती और मोहित को उनमें कृष नजर आया। इसी तरह, मोहित सूरी ने "आशिकी 2" के लिए आदित्य रॉय कपूर को चुनने के पीछे की एक दिलचस्प कहानी शेयर की। उन्होंने याद किया कि अभिनेता के सहज व्यवहार ने उनके एसिस्टेंट को नाराज कर दिया था। हालांकि, सूरी को उनमें कुछ अलग नजर आया।
यह भी पढ़ें- कौन हैं 'सैयारा' एक्ट्रेस Aneet Padda?, यशराज फिल्म्स ने संवारी काजोल की को-स्टार की किस्मत
क्या था आदित्य रॉय कपूर का फर्स्ट इम्प्रेशन?
सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए, मोहित सूरी ने याद किया कि कैसे आदित्य रॉय कपूर आशिकी 2 के ऑडिशन के लिए यूं ही आ गए थे। उन्होंने बताया कि शुरुआत में फिल्म के लिए नए चेहरे खोजने के लिए एक नेशनवाइड टैलेंट हंट आयोजित किया गया था। हालांकि, वह एक डिजास्टर साबित हुआ क्योंकि कोई भी चेहरा कास्ट करने लायक नहीं था। मोहित ने कहा, "फिर अचानक, मेरे एक असिस्टेंट ने आदित्य रॉय कपूर को फोन किया। मुझे लगता है कि आदित्य को पता भी नहीं था कि मैं कौन हूं। उसे कोई अंदाजा नहीं था। मुझे लगता है कि रणबीर (कपूर) ने उससे कहा, "जाओ उससे मिलो, वह एक अच्छा निर्देशक है।" आदित्य शॉर्ट्स, मोजे के साथ चप्पल और एक शर्ट पहनकर आए। और जब मैं उनसे बात कर रहा था, तो वह एक घूमने वाली कुर्सी पर घूम रहे थे।"
आशिकी 2 का किया था निर्देशन
उन्होंने आगे बताया कि उनके एसिस्टेंट्स को उनका व्यवहार 'नाराज' करने वाला लगा। उन्हें लगा कि आदित्य बहुत ही अनप्रोफेशनल हैं। हालांकि, मोहित सूरी को पूरा यकीन था कि उन्होंने अपने किरदार राहुल जयकर को जीवंत होते देख लिया है। आदित्य और श्रद्धा कपूर अभिनीत आशिकी 2 का निर्देशन मोहित सूरी ने किया था और इसका निर्माण महेश भट्ट, मुकेश भट्ट, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने विशेष फिल्म्स और टी-सीरीज फिल्म्स के बैनर तले किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।