Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ऐ दिल है मुश्किल' नहीं, Salman Khan की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए बना था 'चन्ना मेरेया' गाना

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 12:33 PM (IST)

    प्रीतम का बनाया चन्ना मेरेया गाना अब तक के हिट गानों में से एक है। यह गाना ऐ दिल है मुश्किल फिल्म में था। हाल ही में प्रीतम ने खुलासा किया है कि पहले यह गाना रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म के लिए नहीं बल्कि सलमान खान की फिल्म के लिए बनाया गया था।

    Hero Image
    सलमान खान की फिल्म के लिए बना था चन्ना मेरेया गाना। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऐ दिल है मुश्किल का सुपरहिट गाना चन्ना मैरेया अब तक के क्लासिक कल्ट सॉन्ग्स की लिस्ट में शुमार है। यह इमोशनल ब्रेकअप सॉन्ग लोगों को इतना पसंद आया था कि इसे 275 मिलियन बार सुना जा चुका है। यह मॉडर्न हार्टब्रेक एंथम आज भी लोगों की फेवरेट लिस्ट में शुमार है। मगर क्या आपको पता है कि पहले यह गाना ऐ दिल है मुश्किल के लिए नहीं चुना गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, चन्ना मेरेया गाना ऐ दिल है मुश्किल के लिए नहीं बना था। यह सलमान खान (Salman Khan) की एक सुपरहिट फिल्म के लिए बनाया गया था, लेकिन डायरेक्टर ने इसे लेने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद यह रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा पर फिल्माया गया। हाल ही में, प्रीतम ने इसका खुलासा किया है।

    ऐ दिल है मुश्किल के लिए नहीं बना था चन्ना मेरेया

    हालिया रिलीज फिल्म मेट्रो इन दिनों के गानों के लिए तारीफें बटोर रहे प्रीतम ने खुलासा किया है कि चन्ना मेरेया सॉन्ग ऐ दिल है मुश्किल फिल्म नहीं बल्कि सलमान खान की ब्लॉकबस्टर मूवी बजरंगी भाईजान के लिए बनाया गया था। जी हां, कबीर खान यह गाना मुन्नी पर फिल्माना चाहता था। मगर किसी कारण यह गाना फिल्म में शामिल नहीं किया गया।

    यह भी पढ़ें- Battle of Galwan की हीरोइन कन्फर्म, डायरेक्टर ने बताया- क्यों सलमान खान के अपोजिट चुनी गईं चित्रांगदा?

    सलमान खान की फिल्म से हटा था गाना

    प्रीतम ने IANS के साथ बातचीत में कहा, "मैंने 'बजरंगी भाईजान' के लिए 'चन्ना मेरेया' बनाया था लेकिन इसे 'बजरंगी भाईजान' से हटा दिया गया है और फिर ये 'ऐ दिल है मुश्किल' में चला गया। मुखड़ा वही था, लेकिन बोल अलग थे।" फिलहाल, इन दिनों प्रीतम मेट्रो इन दिनों के गानों के लिए तारीफें बटोर रहे हैं। उनकी इस फिल्म के गानों की तुलना लाइफ इन अ मेट्रो के गानों से की जा रही है।

    कबीर खान निर्देशित बजरंगी भाईजान 2015 की सुपरहिट फिल्म थी, जिसमें सलमान खान के अलावा करीना कपूर खान लीड रोल में थीं। फिल्म की तरह इसके सभी गाने भी चार्टबस्टर साबित हुए थे। वहीं दूसरी ओर ऐ दिल है मुश्किल भी 2016 की ब्लॉकबस्टर मूवी रही। करण जौहर निर्देशित फिल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, फवाद खान और ऐश्वर्या राय बच्चन लीड रोल में थे। 

    यह भी पढ़ें- Metro In Dino Review: जादू की झप्पी की तरह है मेट्रो...इन दिनों कहानी, सपने और प्यार के बीच जंग है मुश्किल