Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sikandar ही नहीं, Salman Khan इन अपकमिंग फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर लाएंगे तूफान, एक है ब्लॉकस्टर मूवी का सीक्वल

    Updated: Sun, 29 Dec 2024 12:32 PM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की आगामी फिल्म सिकंदर (Sikandar) की पहली झलक ने उनके चाहने वालों को एक्साइटमेंट से भर दिया है। ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म को लेकर क्रेज तीन महीने पहले से लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। मगर सिर्फ सिकंदर ही नहीं सलमना खान के अपकमिंग प्रोजेक्टस में कई दमदार फिल्में लाइन में हैं।

    Hero Image
    सिकंदर के बाद इन फिल्मों में धूम मचाएंगे सलमान खान। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के वॉन्टेड, टाइगर और दबंग कहे जाने वाले सलमान खान (Salman Khan) ने सिकंदर फिल्म में अपनी पहली झलक से चाहने वालों को इंप्रेस कर दिया है। सिकंदर का टीजर और सल्लू मियां का स्वैग देख लोग बस इस फिल्म का पलकें बिछाकर इंतजार कर रहे हैं। मगर सिर्फ सिकंदर ही नहीं, सल्लू मियां के अपकमिंग प्रोजेक्ट में कई ऐसी फिल्में लाइन में हैं जिनका नाम सुनकर आप गदगद हो जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरुण धवन स्टारर लेटेस्ट मूवी बेबी जॉन (Baby John) में कैमियो करने वाले सलमान खान किन-किन आगामी फिल्मों में लीड रोल निभाते नजर आएंगे, देखिए फिल्मों की लिस्ट।

    सिकंदर (Sikandar)

    साजिद नाडियावाला निर्मित सिकंदर में फिर से सलमान खान एक्शन अवतार में नजर आएंगे। फिल्म में वह रश्मिका मंदाना के साथ लीड रोल निभाएंगे और अन्य कलाकारों में प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और नवाब शाह का नाम भी सामने आ रहा है। एआर मुरुगदास के निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें- Salman Khan के जन्मदिन पर जामनगर में हुई आतिशबाजी, अंबानी परिवार ने सेलिब्रेशन में नहीं छोड़ी कोई कसर

    Photo Credit - Instagram

    किक 2 (Kick 2)

    बॉलीवुड के डेविल फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। साजिद नाडियावाला की फिल्म किक 2 सलमान खान की आगामी प्रोजेक्ट्स में शुमार है। कुछ समय पहले ही निर्माता ने इस फिल्म का एलान किया था और शूट शुरू होने का हिंट दिया था। हालांकि, रिलीज डेट या बाकी स्टार कास्ट के नाम रिवील नहीं किए गए हैं।

    टाइगर वर्सेज पठान (Tiger vs Pathaan)

    करण अर्जुन फिल्म के बाद एक बार फिर सलमान खान और शाह रुख खान को बड़े पर्दे पर साथ देखा जाएगा। यश राज के बैनर तले बन रही इस फिल्म में दोनों कलाकार स्वैग दिखाते नजर आएंगे। पिंकविला के मुताबिक, फिल्म की स्क्रिप्ट भी तैयार हो गई है और दोनों स्टार्स को पसंद भी आई है। अब इस मूवी के आगे के अपडेट्स का इंतजार है।

    मिशन चुलबुल सिंघम (Mission Chulbul Singham)

    सिंघम अगेन में चुलबुल पांडे के रूप में कैमियो करने वाले सलमान खान का अजय देवगन के साथ एक एक्शन फिल्म करने के कयास लंबे समय से लग रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह अजय देवगन के सिंघम और सलमान के चुलबुल पांडे का क्रॉसओवर होने वाला है। एक्शन थ्रिलर का नाम मिशन चुलबुल सिंघम होगा, जिसका निर्देशन रोहित शेट्टी कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

    Salman Khan movie

    द बुल (The Bull)

    सलमान खान की मच अवेटेड फिल्मों में एक नाम द बुल (The Bull) का भी है। करण जौहर इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं और निर्देशन का जिम्मा विष्णुवर्धन के कंधे पर है। फिल्म में सलमान के अपोजिट सामंथा रुथ प्रभु के होने की गुंजाइश है। फिलहाल, इस पर भी मुहर लगनी बाकी है।

    एटली के साथ फिल्म

    शाह रुख खान के बाद अब सलमान खान साउथ डायरेक्टर एटली के साथ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म में काम करने जा रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि वह सुपरस्टार कमल हासन के साथ लीड रोल निभाएंगे। फिल्म की शूटिंग जनवरी 2025 से शुरू हो सकती है। हालांकि, अभी तक मेकर्स ने डेट रिवील नहीं की है।

    यह भी पढ़ें- कहानी बनाने में उस्ताद हैं Salman Khan, लिखीं चार फिल्में, 90 के दशक में एक ने तो बॉक्स ऑफिस मचाया था हंगामा