Crazxy OTT Release: सिनेमाघरों में जादू बिखेरने के बाद अब OTT पर रिलीज होगी Sohum Shah की क्राइम थ्रिलर फिल्म
सोहम शाह की फिल्म क्रेजी एक सस्पेंस-थ्रिलर है जिसे गिरीश कोहली ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सोहम शाह के अलावा उन्नति सुराणा और शिल्पा शुक्ला जैसे कलाकार भी हैं। क्रेजी एक ऐसे पिता की कहानी है जो अपनी बेटी की मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उससे अलग हो जाता है। फिल्म की अलग स्टोरी लाइन की वजह से इसे खूब पसंद किया गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोहम शाह (Sohum Shah) ने अपनी फिल्म क्रेजी (Crazxy) की सिनेमाघरों में रिलीज के साथ 2025 की अच्छी शुरुआत की। पिछले साल उनकी फिल्म तुम्बाड को सिनेमाघरों में री-रिलीज किया गया और फिल्म ने दोबारा भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। सोहम ने अपनी बेहतरीन क्राइम थ्रिलर के साथ दर्शकों का दिल जीत लिया। गिरीश कोहली द्वारा निर्देशित, क्रेजी 28 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी मौजूद?
अब सिनेमा रिलीज के लगभग दो महीने बाद, क्रेजी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। फैंस इस खबर के बाद से काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म दर्शकों के लिए स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद रहेगी।
यह भी पढ़ें: Crazxy Box Office Collection Day 10: संडे को 'क्रेजी' ने मारी लंबी छलांग, 'तुम्बाड' को पछाड़ कमा लिए इतने करोड़
सोशल मीडिया के जरिए की अनाउंसमेंट
अमेजन प्राइम वीडियो ने खुद इसकी जानकारी दी। सोहम शाह अभिनीत इस सीरीज की एक रोमांचक झलक शेयर करते हुए, स्ट्रीमर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "समय के विरुद्ध दौड़ के चक्रव्यूह में फंसा अभिमन्यु क्या बाहर निकलने का रास्ता खोज पाएगा? अमेजन प्राइम पर देखिए क्रेजी।
View this post on Instagram
कितना था फिल्म का बजट?
गिरीश कोहली द्वारा लिखित और निर्देशित, क्रेजी अभिमन्यु सूद नाम के एक सर्जन की कहानी पर आधारित है,जो अपनी बेटी को अपहरणकर्ता से बचाने के लिए समय के खिलाफ दौड़ता है। कथित तौर पर 8.4 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस क्राइम थ्रिलर ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 12 करोड़ रुपये कमाए थे।
सोहम शाह ने जाहिर की थी खुशी
इससे पहले, फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में सोहम ने खुलासा किया था कि गिरीश कोहली की क्रेजी का हिस्सा बनने के लिए उन्हें किस बात ने उत्साहित किया। फिल्म के नएपन के बारे में बात करते हुए, अभिनेता ने कहा, "सबसे बड़ी बात ये वन कैरेक्टर फिल्म है जो वास्तव में दिलचस्प थी। दूसरी बात, टायर बदलने वाला दृश्य। मैंने पहले कभी ऐसा दृश्य नहीं सुना या देखा है जहां भारतीय सिनेमा में एक ही समय में इतना कुछ हो रहा हो। यह एक बहुत लंबा सीन है जहां वीडियो कॉल पर सर्जरी हो रही है और डॉक्टर टायर भी बदल रहा है और अपहरणकर्ता बीच में ही कॉल करता है। जब मैंने पहली बार वह दृश्य पढ़ा, तो मैं दंग रह गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।