Vikrant Massey के आउट होने के बाद इस टीवी एक्टर के हाथ लगा Don 3 का बड़ा रोल? Bigg Boss में आए थे नजर
लंबे समय से फैंस डॉन 3 का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इस मच अवेटेड फिल्म में कास्टिंग को लेकर इतने बदलाव हो रहे हैं कि फिल्म की शूटिंग ही शुरू नहीं हो पा रही है। कियारा आडवाणी जो रणवीर सिंह के साथ मुख्य भूमिका निभाने वाली थींएक बेटी के जन्म के बाद इस प्रोजेक्ट से हट गईं। फिर विक्रांत मैसी ने भी प्रोजेक्ट छोड़ दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टेलीविजन के सबसे विवादित और सफल रियलिटी शो,बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का हिस्सा बनने के बाद अभिनेता करणवीर मेहरा एक नई पारी खेलने के लिए तैयार हैं। एक्टर पिछले सीजन के विजेता रहे थे। हालांकि लेटेस्ट खबर के मुताबिक उनके हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है।
किस एक्टर के ऑफर हुआ रोल?
जैसा कि बीते दिनों सुनने को मिला कि फरहान अख्तर की डॉन 3 पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। कई बड़े एक्टर्स ने फिल्म से अपना पल्ला झाड़ लिया है। कियारा आडवाणी के बाद विक्रांत मैसी ने भी फिल्म से खुद को अलग कर लिया। हाालांकि अब ऐसा लगता है कि करणवीर के लिए ये खबर सुनहरा अवसर साबित हुई।
यह भी पढ़ें- Kiara Advani के एक्जिट के बाद इस एक्ट्रेस की हुई Don 3 में एंट्री, कौन निभाएगा खलनायक का किरदार?
विक्रांत मैसी को किया गया रिप्लेस?
ऐसी खबर आ रही हैं कि वह अपकमिंग फिल्म डॉन 3 में खलनायक की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस मूवी में रणवीर सिंह को लीड एक्टर के तौर पर कास्ट किया गया है। अब ऐसा लग रहा है कि करण आने वाले समय में विक्रांत मैसी को रिप्लेस करेंगे।
मेकर्स ने एक्टर से किया कॉन्टेक्ट
आईएएनएस की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने पुष्टि की है कि करणवीर मेहरा को डॉन 3 में खलनायक की भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया है। वहीं ऐसी कोई संभावना नजर नहीं आ रही कि एक्टर इस ऑफर को ठुकराएं। हालांकि, उन्होंने अभी ने तक इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया है। इसकी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।
कियारा आडवाणी ने भी छोड़ दी फिल्म
कुछ साल पहले रणवीर को लीड रोल में लेकर डॉन 3 की घोषणा की गई थी, लेकिन तब से यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ था। इसके बाद कियारा आडवाणी की प्रेग्नेंसी की खबर आई और फिर उन्होंने खुद को डॉन 3 से अलग कर लिया। अब,रणवीर के साथ इस भूमिका के लिए कृति सनोन को कास्ट किया गया है।
डॉन 3 का निर्देशन फरहान अख्तर करेंगे, फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू हो जाएगी। इसके अलावा खबर तो ये भी आई थी कि शाह रुख खान और प्रियंका चोपड़ा फिल्म में कैमियो कर सकते हैं। शाह रुख ने डॉन 1 और डॉन 2 में काम किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।