Ahaan Panday की Saiyaara पर सेंसर बोर्ड की कैंची, 10 सेकंड के इंटीमेट सीन्स के साथ होंगे ये खास बदलाव
मोहित सूरी की मच अवेटेड रोमांटिक ड्रामा सैयारा की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस मूवी के अनन्या पांडे के चचेरे भाई अहान पांडे और अभिनेत्री अनीत पड्डा अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे। फिल्म इस शुक्रवार 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म की रिलीज से पहले केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने कुछ कटाए सुझाए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनन्या पांडे (Ananya Panday) के चचेरे भाई और चंकी पांडे (Chunky Panday) के भतीजे अहान पांडे (Ahaan Panday) बहुत जल्द फिल्म "सैय्यारा"(Saiyaara) से डेब्यू करने वाले हैं। फिल्म के ट्रेलर और इसे मिले रिस्पॉन्स को देखकर लगता है कि अहान बॉलीवुड में अपनी धमाकेदार पारी खेलने वाले हैं। वहीं इस फिल्म के जरिए अनीत पड्डा भी बतौर अभिनेत्री पहली बार स्क्रीन पर नजर आएंगी।
कब रिलीज होगी फिल्म?
कई लोग इस फिल्म को आशिकी 2 से कंपेयर कर रहे हैं। फिलहाल सिनेमाघरों में इसका रिएक्शन देखना दिलचस्प होगा। मूवी शुक्रवार, 18 जुलाई को रिलीज होने वाली लेकिन इससे पहले इस पर सेंसर बोर्ड की कैंची चल गई है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने इसमें कुछ बदलाव करने के सुझाव दिए हैं।
यह भी पढ़ें- Saiyaara Trailer: अहान पांडे की डेब्यू फिल्म सैयारा का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, नोट कर लें डेट
CBFC ने सैय्यारा में की बदलाव की मांग
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीबीएफसी ने निर्माताओं से चार जगहों पर 'आपत्तिजनक' शब्दों को सेंसर करने और उनकी जगह 'उचित' शब्दों का इस्तेमाल करने को कहा है। हालांकि, कट लिस्ट में यह नहीं बताया गया है कि किन शब्दों को बदला गया है। सैय्यारा के निर्माताओं को 10 सेकंड के सेंशुअल, इंटीमेट और बॉडी एक्सपोजर वाले सीन्स को हटाने और उनकी जगह कुछ और बदलाव करने का भी निर्देश दिया गया है।
इसके अतिरिक्त, दोपहिया वाहनों से जुड़े दृश्यों के लिए हेलमेट सुरक्षा पर एक स्थिर डिस्क्लेमर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।
ट्रेलर के बाद से फैंस में दिलचस्पी
सैयारा को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा यू/ए 16+ सर्टिफिकेट दिया गया है। अनिवार्य बदलावों के बाद, फिल्म की कुल अवधि 156.50 मिनट है, जो 2 घंटे, 36 मिनट और 50 सेकंड के बराबर है। अपने सॉन्ग रिलीज और ट्रेलर के बाद से ही, सैयारा ने महत्वपूर्ण चर्चा पैदा कर दी है। फैंस न्यूकमर अहान और अनीत की सिजलिंग केमिस्ट्री को देखने के लिए उत्साहित हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।