Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ahaan Panday ने की Shah rukh Khan के डायलॉग को कॉपी करने की कोशिश, लोगों ने किया था बुरी तरह ट्रोल

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 04:48 PM (IST)

    अनन्या पांडे के कजिन और चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे (Ahaan Panday) बॉलीवुड डेब्यू कर चुके हैं। अहान ने अनीत पड्डा के अपोजिट फिल्म सैयारा से बॉलीवुड डेब्यू किया है जोकि पहले ही सुर्खियां बटोर रहा है। फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है। अहान की ये डेब्यू फिल्म है।

    Hero Image
    अहान पांडे ने शाह रुख खान का डायलॉग किया कॉपी (फोटो-एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। अहान पांडे (Ahaan Panday) इन दिनों अपनी पहली फिल्म 'सैयारा'(Saiyaara) को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर शुरुआत की है। मूवी ने पहले दिन 20 करोड़ की ओपनिंग के साथ कई बड़ी फिल्मों को टक्कर दी। मोहित सूरी की इस फिल्म में दो नए कलाकार, अहान पांडे और अनीत पड्डा हैं। दोनों की ही ये डेब्यू मूवी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख खान का डायलॉग कॉपी करने की कोशिश

    इस फ्रेश जोड़ी ने थिएटर्स में धूम मचा रखी है। एक तरफ जहां इंटरनेट पर इस जोड़ी की एक्टिंग की तारीफ हो रही है। वहीं दूसरी तरफ अहान पांडे का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है। इसमें वो करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' से शाहरुख खान के मशहूर डायलॉग को फिर से रिक्रिएट करते नजर आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Who is Ahaan Panday: कैसे एक असिस्टेंट डायरेक्टर बना 'सैयारा' से ओवरनाइट सेंसेशन? बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया तहलका

    वीडियो में, अहान पांडे एकदम इमोनल टाइमिंग के साथ शाहरुख खान की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के डायलॉग को बोलते हुए नजर आ रहे हैं। अहाना कहते हैं,"एक तरफा प्यार की ताकत ही कुछ और होती है। औरों के रिश्तों की तरह ये दो लोगों में नहीं बंटी। सिर्फ मेरा हक है इस पे।"

    लोगों ने किया अहान को ट्रोल

    हालांकि, 2 साल पहले जब ये वीडियो रेडिट पर वायरल हुआ था तो अहान पांडे को जमकर ट्रोल किया गया था। ऐ दिल है मुश्किल में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन नजर आए थे। अहान पांडे वाले इस वायरल वीडियो को रेडिट पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। एक यूजर ने कमेंट में लिखा था, "इन वीडियोज को शूट करने और इंटरनेट पर डालने के लिए में अहान के कॉन्फिडेंस को 100000 पॉइंट्स देता हूं। अगर मैं होता, तो मुझे अपने फोन पर शर्म आती, जिसमें ये वीडियो हैं।

    शायद मैं फोन की चिप जला देता ताकि ये वीडियो कभी रिलीज ही न हों। इन नेपो बेबी में आत्मविश्वास है, भाई। इसके बजाय, शायद किसी स्टेज प्ले में एक्टिंग कर लो, भगवान न करे, निचले स्तर के लोगों से जुड़ो और इस कला के प्यार के लिए कम रोशनी वाले थिएटरों में एक्टिंग करो।

    अहान ने तीन साल की फिल्म की तैयारी

    एक अन्य ने लिखा, "अनन्या और अहान को साथ में एक फिल्म करनी चाहिए, देखते हैं कौन इस रोल को बेहतर ढंग से निभा पाता है। तीसरे ने लिखा,"उसकी आंखें बहुत अजीब और भावशून्य हैं।" तीन साल तैयारी के बाद अहान ने इस साल सैयारा से डेब्यू किया था।

    यह भी पढ़ें- Saiyaara Box Office Collection Day 1: पहले ही दिन डबल डिजिट कमाई ने चौंकाया, तोड़े डाले कई बड़े रिकॉर्ड