Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aishwarya Rai ने शेयर किया Cannes 2025 की BTS वीडियो, Abhishek Bachchan के टच ने जोड़ा अलग आकर्षण

    Updated: Wed, 28 May 2025 09:27 PM (IST)

    ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी 2007 में हुई थी। साल 2011 में दोनों अपनी बेटी आराध्या बच्चन के पेरेंट्स बने। कान्स 2025 में ऐश्वर्या बेटी आराध्या को साथ लेकर गई थीं। एक्ट्रेस ने यहां मनीष मल्होत्रा की साड़ी को शोकेस किया और छा गईं। लोग उनकी तारीफ के पुल बांधने लगे। अब ऐश्वर्या ने कांस का एक वीडियो शेयर किया है।

    Hero Image
    अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय साथ में (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने फैंस को कांस 2025 (Cannes 2025) में अपनी उपस्थिति से अपना दीवाना बना दिया। फ्रेंच रिवेरा में लोगों का ध्यान आकर्षित करने में उन्होंने कोई कमी नहीं छोड़ी। व्हाइट कलर की साड़ी में जब ऐश्वर्या रेड कार्पेट पर उतरी लोग उन्हें डीवा कहकर बुलाने लगे। वहीं इस बार उनकी मांग में दिख रहा लाल सिंदूर अलग ही लाइम लाइट बटोर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐश्वर्या ने पहनी मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर साड़ी

    अब एक्ट्रेस ने अपने स्टैंडआउट रेड-कार्पेट मोमेंट को कैप्चर करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस साल अपनी पहली वॉक के लिए ऐश्वर्या ने मनीष मल्होत्रा ​​द्वारा तैयार की गई एक सफेद कलर साड़ी पहनी थी। वीडियो में उन्हें खूबसूरत ड्रेप में तैयार होते हुए दिखाया गया है, जिसे 500 कैरेट के रूबी नेकलेस के साथ स्टाइल किया गया है, जिसने पूरे आउटफिट को और भी एलिवेट कर दिया था।

    यह भी पढ़ें: Aishwarya Rai की डुप्लीकेट बुलाने पर Urvashi Rautela का चढ़ा पारा, बोलीं- 'मैं ब्लूप्रिंट हूं ना कि...'

    ऐश्वर्या राय ने शेयर किया बीटीएस वीडियो

    अब एक्ट्रेस ने इसका एक वीटीएस वीडियो शेयर किया है जिसमें बाहर निकलने से पहले,वह अपनी ग्लैमर टीम और मनीष मल्होत्रा ​​के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। क्लिप दर्शकों को डिज़ाइनर के स्टूडियो के अंदर भी ले जाती है, जहां इस पोशाक को तैयार किया गया और कल्पना को रूप दिया गया। इस रील में दर्शकों को पहनावे को बनाने में इस्तेमाल की गई जटिलता और शिल्प कौशल की एक झलक दी, जिसमें कारीगरों द्वारा साड़ी को हाथ से बुनने की फुटेज भी शामिल है।

    View this post on Instagram

    A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb)

    वीडियो के गाने ने जीता दिल

    इस सबसे अलावा एक चीज जो इस रील को सबसे खास बनाती है वो थी एक्ट्रेस का पर्सनल टच। दरअसल ऐश्वर्या ने वीडियो में अपनी और अभिषेक बच्चन की फिल्म गुरु का पॉपुलर गाना "तेरे बिना" लगाया है। साल 2007 में आई इस फिल्म में दोनों ने साथ में काम किया था। यह एक रोमांटिक गाना था और अभिषेक ने यहीं पर ऐश्वर्या को प्रपोज किया था।

    साल 2007 में हुई थी शादी

    अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी के कुछ समय बाद मिडडे को दिए गए एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने उस पल के बारे में बताया था जब अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज किया था। उन्होंने बताया कि न्यूयॉर्क में उनकी फिल्म गुरु के प्रीमियर के बाद अभिषेक ने उन्हें फोन करके यह बड़ी खबर सुनाई कि उन्होंने ऐश्वर्या राय से शादी का प्रस्ताव रखा है। ऐश्वर्या ने उसे एक्सेप्ट कर लिया था और 20 अप्रैल 2007 को दोनों की शादी हुई थी।

    यह भी पढ़ें: Kajra Re नहीं करना चाहते थे Amitabh Bachchan, इस वजह से कहा था- 'गाना शूट ही मत करो', फिर बाद में मांगी माफी