क्या आपको पता है 'रमता जोगी' का मतलब? Aishwarya Rai की ताल में फिल्माया गया था ये फेमस गाना
हिंदी फिल्मों के कई गाने ऐसे होते हैं जो दर्शकों की मेमोरी में बस जाते हैं। ऐसा ही गाना 26 साल पहले रिलीज हुआ था जिसका टाइटल था रमता जोगी। ये गाना आज एक आइकॉनिक सॉन्ग बन चुका है। क्या आपको फिल्म ताल के इस फेमस गाने का मतलब पता है?

जागरण न्यूजनेटवर्क, मुंबई। हिंदी सिनेमा में आजकल गानों को वायरल होने में जितना समय लगता है, उससे कम समय लोगों को उसे भूलने में लगता है। हालांकि, 60 से लेकर 2000 तक बॉलीवुड में कई ऐसे गाने बने हैं, जो ऑडियंस के जहन में बस चुके हैं। उन्हें उन गानों के लिरिक्स का मतलब भले ही न पता हो, लेकिन उसका म्यूजिक और शब्द इतने बेहतरीन थे कि ऑडियंस आज भी Youtube पर जाकर उन गानों को सर्च करती है।
ऐसा ही एक गाना साल 1999 में फिल्म 'ताल' में था। गाने के बोल थे 'रमता जोगी', जिसमें ऐश्वर्या राय का जबरदस्त डांस खूब चर्चा में आया था। इस गाने की शुरुआत अनिल कपूर करते हैं, जिसमें वह बार-बार 'रमता जोगी-जोगी, रमता जोगी-रमता जोगी' दोहराते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि रमता जोगी का मतलब क्या होता है, अगर नहीं तो आज आप जान जाएंगे।
'रमता जोगी' का ये होता है मतलब
सबसे पहले तो आपको ये जानकर हैरानी होगी कि 'रमता जोगी' गाना मेकर्स फिल्म 'ताल' के लिए बना ही नहीं रहे थे। इस सुपरहिट गाने के गायक सुखविंदर सिंह ने हाल ही में बताया कि संगीतकार ए आर रहमान द्वारा संगीतबद्ध यह गाना पहले ताल फिल्म का हिस्सा ही नहीं था।
यह भी पढ़ें- 25 Years of Taal: 'ताल' में कास्ट न करने से नाराज हो गई थीं महिमा चौधरी, आमिर खान-गोविंदा ने ठुकराई थी फिल्म
Photo Credit- Youtube
ए आर रहमान को सुभाष घई साहब बोला करते थे कि ये रमता है। फिर एक दिन रहमान ने पूछ लिया कि ये रमता का मतलब क्या होता है? फिर मैंने उन्हें समझाना शुरू कर दिया कि ये होता है रमता। जैसे आप हवा को मुट्ठी में बंद करके नहीं रख सकते हैं लेकिन आप उसे महसूस कर सकते हैं। वैसे ही रमता, एक मलंग इंसान है जिसे आप कहीं रोक कर नहीं रख सकते हैं। किसी तरह से मैंने उन्हें रमता का मतलब समझाया और उन्होंने उस पर गाना बना दिया।
कैसे बना रमता जोगी पर गाना बनाने का आइडिया?
सुखविंदर सिंह ने बताया कि जैसे ही ए आर रहमान को ये गाना समझ आया, उन्होंने मुझसे तुरंत कहा कि चलो इस पर एक गाना बना देते हैं। फिर उन्होंने गाना बनाया, लेकिन ताल के तब तक सारे गाने शूट हो चुके थे। हालांकि, ये गाना सुभाष घई को इतना ज्यादा पसंद आया कि उन्होंने इसे अपनी फिल्म में रखने का निर्णय लिया था। सुभाष जी को यह गाना पसंद आया तो उन्होंने शूट करके इस गाने को फिल्म में शामिल किया।
Youtube Credit- Tips Films
26 साल पहले ताल बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। मूवी में ऐश्वर्या राय और अनिल कपूर के अलावा अक्षय खन्ना मुख्य भूमिका में थे। 11 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 51 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।