Aishwarya Sharma ने Neil Bhatt और अपने तलाक पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैं चुप हूं क्योंकि...'
बिग बॉस 17 और हिट शो गुम है किसी के प्यार में में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर अभिनेता नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा का नाम इन दिनों सुर्खियों में है। पिछले काफी समय से ये खबर थी कि दोनों का तलाक होने वाला है। अब ऐश्वर्या ने इस पर एक स्टेटमेंट जारी की है।

नील भट्ट और उनकी पत्नी ऐश्वर्या शर्मा (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले काफी समय से ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट की शादी में परेशानी की अफवाहें सुर्खियां बटोर रही हैं। जहां कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दोनों टेलीविजन कलाकार अलग होने जा रहे हैं, वहीं अन्य ने आरोप लगाया कि वे पहले से ही अलग रह रहे हैं।
ऐश्वर्या ने लिखा लंबा-चौड़ा पोस्ट
इन सबके बीच, ऐश्वर्या ने अब एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने सभी से आग्रह किया कि उनके नाम का इस्तेमाल नकारात्मकता या झूठी खबरें फैलाने के लिए न करें। ऐश्वर्या ने गुरुवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, "मैं लंबे समय से चुप हूं। इसलिए नहीं कि मैं कमजोर हूं, बल्कि इसलिए कि मैं अपनी शांति की रक्षा कर रही हूं। लेकिन जिस तरह से आप में से कुछ लोग ऐसी बातें लिखते रहते हैं जो मैंने कभी नहीं कही, ऐसी कहानियां गढ़ते हैं जिनका मैंने कभी समर्थन नहीं किया और बिना तथ्यों या जवाबदेही के अपने प्रचार के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल करते हैं, वह बेहद दुखद है।"
यह भी पढ़ें: 'नहीं मिलता पैसा...'टीवी की पिशाचिनी Nyra Banerjee ने TV से क्यों बनाई दूरी? अब बताई वजह
मेरी लाइफ आपके लिए कंटेंट नहीं - ऐश्वर्या
अभिनेत्री ने आगे कहा,"मैं ये स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि मैंने कोई इंटरव्यू,बयान स्टेटमेंट या रिकॉर्डिंग नहीं दी है। अगर आपके पास कोई वास्तविक सबूत है, कोई मैसेज, ऑडियो या वीडियो है जिसमें मैं ये बातें कह रही हूं, तो उसे दिखाएं और मेरे नाम पर खबरें फैलाना बंद करें। मेरा लाइफ आपके लिए कंटेंट नहीं है। मेरी चुप्पी आपकी अनुमति नहीं है। कृपया याद रखें कि अगर कोई चुप है तो इसका मतलब यह नहीं है कि उसके पास कहने के लिए कुछ नहीं है, इसका मतलब है कि वह शोर के बजाय गरिमा को चुन रहा है।"
साल 2021 में हुई थी शादी
नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा पहली बार शो गुम है किसी के प्यार के दौरान सेट पर मिले थे। देखते ही देखते दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। शो में दोनों विराट चव्हाण और पाखी की भूमिका निभाते नजर आए। दोनों ने साल 2021 में शादी कर ली। बाद में स्मार्ट जोड़ी ने बिग बॉस 17 में भी हिस्सा लिया था।
ऐश्वर्या ने की थी नील की तारीफ
इस साल फरवरी में ऐश्वर्या ने वैलेंटाइन डे के मौके पर नील की तारीफ की थी। उन्होंने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा, "अब तक, हर कोई जानता है कि नील जानता है कि मुझे कैसे संभालना है और जब मैं संदेह में होती हूं तो मुझे चीजों को समझने में मदद करता है। बेशक, मेरा अपना दिमाग है और हो सकता है कि मैं हर चीज से सहमत न होऊं। नील सभी समस्याओं का समाधान करता है क्योंकि वह परिपक्व है और मैं बच्चों जैसी हूं। मुझे वह ध्यान पसंद है जो वह मुझ पर बरसाता है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।