Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shaitaan: पांच साल के थे अजय देवगन, जब पहली बार आया 'शैतान', शत्रुघ्न सिन्हा की जिंदगी में आ गया था तूफान

    Updated: Tue, 05 Mar 2024 08:51 PM (IST)

    Ajay Devgn की शैतान से 50 साल पहले भी इस टाइटल पर फिल्म आई थी जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा ने लीड रोल निभाया था और उस फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प थी। शर्मिला टैगोर फिल्म की फीमेल लीड थीं जबकि डेविड धवन के बड़े भाई अनिल धवन ने पैरेलल लीड रोल निभाया था। अजय की शैतान 8 मार्च को रिलीज हो रही है।

    Hero Image
    शैतान इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है। फोटो- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा में अक्सर ऐसा होता है कि एक ही टाइटल से कई फिल्में बन जाती हैं, मगर सबकी स्टोरी एक-दूसरे से अलग होती है। कभी इनके जॉनर एक जैसे हो जाते हैं, लेकिन कभी इनमें जमीन-आसमान का अंतर भी होता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8 मार्च को रिलीज हो रही अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की फिल्म शैतान ऐसी ही फिल्म है, जिसका टाइटल पहले भी इस्तेमाल हो चुका है, मगर अलग-अलग सालों में और अलग स्टार कास्ट के साथ।

    1974 में आई थी शत्रुघ्न सिन्हा की शैतान

    शैतान टाइटल से पहली फिल्म 1974 में आयी थी, जब अजय देवगन पांच साल के रहे होंगे। यह सस्पेंस थ्रिलर फिल्म थी, जिसकी कहानी एक पुलिस अधिकारी, उसके वकील दोस्त और सीरियल किलर की मिस्ट्री पर आधारित थी।

    फिरोज चिनॉय निर्देशित फिल्म में शुत्रघ्न सिन्हा ने डबल रोल निभाया था, जो पुलिस अधिकारी और सीरियल किलर का था, जबकि अनिल धवन (वरुण धवन के अंकल) वकील के किरदार में थे। शर्मिला टैगोर ने फीमेल लीड रोल निभाया था। यह फिल्म यू-ट्यूब पर देखी जा सकती है।

    यह भी पढ़ें: First Horror Movie: बॉलीवुड की पहली हॉरर फिल्म, नाम सुनते ही खिसक जाएगी पैरों तले जमीन

    अनुराग कश्यप की शैतान

    इसके बाद 2011 में अनुराग कश्यप ने शैतान टाइटल से फिल्म का निर्माण किया, जिसका निर्देशन बिजॉय नाम्बियार ने किया था। यह क्राइम थ्रिलर फिल्म थी। राजीव खंडेलवाल, कल्कि केकलां, पवन मल्होत्रा, शिव पंडित, गुलशन देवैया, नील भूपलम और कीर्ति कुल्हरी ने प्रमुख किरदार निभाये थे। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सफल नहीं रही थी, मगर इसे चर्चा खूब मिली थी। 

    पिछले साल शैतान टाइटल से तेलुगु में क्राइम थ्रिलर सीरीज रिलीज हुई थी, जिसमें ऋषि ने लीड रोल निभाया था। यह सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है।

    गुजराती फिल्म से प्रेरित है अजय की शैतान

    अब अगर अजय देवगन की शैतान की बात करें तो यह सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म है, जो गुजराती फिल्म वश का आधिकारिक रीमेक है। विकास बहल निर्देशित इस फिल्म में अजय के साथ पहली बार माधवन स्क्रीनस्पेस शेयर कर रहे हैं।

    माधवन तांत्रिक के रोल में हैं, जो अजय और ज्योतिका की बेटी को अपने वश में कर लेता है और उसके जरिए परिवार को बंधक बना लेता है। अजय कैसे अपने परिवार को इस मुश्किल से निकालेंगे, यही फिल्म की कहानी का आधार है। अजय ने फिल्म का सह-निर्माण भी किया है।

    यह भी पढ़ें: भारतीय सिनेमा की पहली अभिनेत्री: समाज से लड़कर Indian Cinema को नई दिशा देने वाली दुर्गा की कहानी