Ajay Devgn ने ठुकराई थी ये फिल्म, सलमान खान की झोली में आते ही हो गई सुपरहिट
सिनेमा प्रेमियों में पुरानी हिंदी फिल्मों की चर्चा होती रहती है। अजय देवगन ने फिल्म तेरे नाम (Tere Naam) को ठुकरा दिया था जो बाद में सलमान खान को मिली। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। सतीश कौशिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म को आईएमडीबी पर 7.2 रेटिंग मिली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा लवर्स के बीच अक्सर कुछ पुरानी हिंदी फिल्मों का जिक्र चलता है। खासकर बॉलीवुड के गलियारों में स्टार्स के फिल्में छोड़ने और हिट होने के किस्से भी खूब सुनने को मिलते हैं। अजय देवगन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म सन ऑफ सरदार 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आज एक ऐसी फिल्म की बात कर रहे हैं, जो उन्होंने ठुकराई और बाद में सलमान खान की झोली में गिरी थी।
फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सितारों की लिस्ट में अजय देवगन और सलमान खान दोनों को ही नाम शामिल किया जाता है। सिनेमा प्रेमियों के बीच दोनों की मूवीज को लेकर खासा क्रेज देखने को मिलता है, लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि एक्टर कुछ फिल्म ठुकरा देते हैं। हालांकि, बाद में वह दूसरे अभिनेता को मिलने के बाद हिट हो जाती है। ऐसा अजय देवगन के साथ भी हुआ है।
अजय देवगन ने ठुकराई थी यह फिल्म
यहां हम जिस मूवी का जिक्र कर रहे हैं उसका नाम तेरे नाम है। इस फिल्म का ऑफर अजय देवगन को मिला था, लेकिन उन्होंने किसी कारण के चलते फिल्म से खुद को अलग कर लिया था। हालांकि, उनके दूर होने के बाद फिल्म सलमान खान की झोली में आई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी।
Photo Credit- Instagram
यह भी पढ़ें- 'स्टोरी इमोशनल थी लेकिन...', Salman Khan की 'सिकंदर' के फ्लॉप होने का जिम्मेदार किसे मानते हैं डायरेक्टर?
तेरे नाम फिल्म से पहले सलमान खान की कई मूवी फ्लॉप हो गई थी, लेकिन इस मूवी ने सिनेमाघरों में दस्तक देते ही धमाल मचा दिया। फिल्म में भाईजान के साथ भूमिका चावला ने लीड रोल की भूमिका निभाई।
तेरे नाम फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग
सतीश कौशिक के निर्देशन में बनी तेरे नाम फिल्म को खूब पसंद किया गया। आईएमडीबी रेटिंग की बात करें, तो इसे 10 में से 7.2 की रेंकिंग मिली। ओटीटी पर भी फिल्म को भरपूर प्यार मिला है और लोग इसे बार-बार देखना पसंद करते हैं।
Photo Credit- IMDb
सलमान खान की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली थी। 12 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने 24 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म का क्रेज इतना ज्यादा था कि लोगों को सलमान खान का हेयर स्टाइल भी खूब पसंद आया और लोगों ने उसे कॉपी भी किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।