Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Son of Sardaar 2 के एक्टर को लेडीज वॉशरूम में खींचकर ले जा रही थी महिला, Ajay Devgn के चलते बच पाए 'गुल'

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 04:06 PM (IST)

    सन ऑफ सरदार 2 जल्द ही रिलीज होने वाली है। हाल ही में फिल्म की स्टार कास्ट द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) में आईं जहां अजय देवगन (Ajay Devgn) ने एक ऐसा किस्सा सुनाया है जिसे जानकर लोग हंस-हंसकर लोट-पोट हो गए। जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    महिला बना है सन ऑफ सरदार 2 का एक्टर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रेड 2 की सफलता के बाद अजय देवगन एक बार फिर कॉमेडी जॉनर से वापसी करने वाले हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म सुपरहिट मूवी सन ऑफ सरदार की सीक्वल सन ऑफ सरदार 2 है जो जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज से पहले अभिनेता अपनी टीम के साथ इसका जमकर प्रमोशन कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में, अजय देवगन अपनी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की स्टार कास्ट के साथ फेमस कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) में आए, जहां उन्होंने और उनकी टीम ने कई दिलचस्प किस्से शेयर किए। इसी में से एक था सन ऑफ सरदार 2 के एक्टर को महिला द्वारा बाथरूम में ले जाने का दिलचस्प किस्सा। 

    दीपक डोबरियाल पर फिदा हो गए थे मर्द

    दरअसल, सन ऑफ सरदार 2 में दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) ने एक महिला की भूमिका निभाई है। फिल्म में उनका फीमेल गेटअप इतना तगड़ा है कि सेट पर ही लोग गलत समझने लगे कि वह सच में लड़की हैं। कपिल शर्मा शो में लोगों ने बताया कि लोग दीपक को लड़की समझकर उन पर ज्यादा ध्यान दे रहे थे। रवि किशन ने कहा, "वह एक असली महिला की तरह दिख रहे थे। सेट पर मौजूद आधे लोग उन पर फिदा थे। मेरे पीछे खड़े सभी लंबे विदेशी लोग उन पर लट्टू हो गए थे।"

    यह भी पढ़ें- Saiyaara की सुनामी से डरे अजय देवगन? इस फिल्म से होगी अब Son of Sardaar 2 की टक्कर

    Son of Sardaar

    Photo Credit - Instagram

    सरदार करना चाहता था दीपक से शादी

    रवि किशन ने बताया कि एक 6.5 फीट लंबा सरदार दीपक से शादी भी करने को भी तैयार था। उन्होंने दीपक के कैरेक्टर की जमकर तारीफ की। इसके बाद अजय देवगन आए और उन्होंने एक और मजेदार किस्सा सुनाया। एक्टर ने बताया कि एक बार एक महिला दीपक को लेडीज वाशरूम में खींचकर ले गई। उन्होंने बताया कि शूट के बाद भी दीपक अपना लुक चेंज नहीं करते थे।

    लड़की के कपड़े पहनकर गए पार्टी में

    फिर दीपक ने कहा, "उस शाम एक पार्टी थी। मेरा होटल काफी दूर था। रेस्टोरेंट बीच में था, इसलिए मुझे दोनों तरफ एक-एक घंटा सफर करना पड़ता था। इसलिए मैं जैसे था वैसे ही वहां चला गया।" फिर मृणाल ठाकुर ने कहा, "वह महिला के वेश में मेल वॉशरूम में घुस जाते थे और हम बाहर खड़े होकर चिंता से सोचते रहते थे कि उनके साथ क्या होगा।"

    View this post on Instagram

    A post shared by The Great Indian Kapil Show Only On Netflix (@thegreatindiankapilshow)

    अजय देवगन ने किया था रेस्क्यू

    फिर अजय देवगन ने बताया कि एक बार जब दीपक मेल वॉशरूम में गए तो पुरुष चिल्लाने लगे। फिर डोबरियाल ने याद किया कि कैसे एक महिला जो गलती से मेल वॉशरूम में भी घुस गई थी, उनका हाथ पकड़कर उन्हें लेडीज वॉशरूम में ले गई, यह सोचकर कि वह महिला हैं। देवगन को बीच में आकर कहना पड़ा, "नहीं नहीं, वह एक लड़का है।"

    यह भी पढ़ें- हर रात पत्नी के पैर छूकर सोते हैं Ravi Kishan, अजय देवगन बोले- 'जितना पापी आदमी उतना...'