Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजय देवगन की अनाउंसमेंट के बाद सामने आई Shaitaan 2 की कहानी ? Vash Vivash Level 2 का ट्रेलर देख छूट जाएगा पसीना

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 04:26 PM (IST)

    हाल ही में गुजराती फिल्म वश विवश 2 का हिंदी ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस मूवी के पार्ट वन का नाम वश था जिसका हिंदी रीमेक है अजय देवगन की फिल्म शैतान थी। अब पार्ट 2 के ट्रेलर आने के बाद से फैंस कल्पना कर रहे हैं इसकी शैतान 2 की कहानी यही होगी।

    Hero Image
    फिल्म शैतान में आर माधवन का रोल (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अजय देवगन की फिल्म शैतान जब बॉक्स ऑफिस पर आई थी तो इसने आते ही तहलका मचा दिया था। मूवी की डार्क थीम लोगों को बहुत पसंद आई थी। फिल्म में अजय देवगन और आर माधवन एक दूसरे के अपोजिट नजर आए थे जहां पर माधवन का डेविल किरदार उनकी बेटी को अपने वश में कर लेता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये फिल्म फ्रेम बॉय फ्रेम गुजराती फिल्म वश की कॉपी थी जिसमें जानकी बोदीवाला, हितेन कुमार और हितु कनोडिया मुख्य भूमिका निभाई थी।

    आ गया विवश लेवल 2 का ट्रेलर

    अब ओरिजनल फिल्म वश के निर्माताओं ने इसके पार्ट 2 वश विवश लेवल 2 का ट्रेलर जारी कर दिया है। इसकी शुरुआत ठीक वहीं से हुई है जहां से पार्ट वन खत्म हुआ था। सीक्वल में कहानी आगे बढ़ती है और पिता उस शैतान उपासक को सफलतापूर्वक पकड़ लेता है जिसने जानकी बोदीवाला के किरदार पर काला जादू किया था।

    यह भी पढ़ें- अजय देवगन की Son of Sardaar 2 में बड़ा 'गोलमाल', क्लाईमेक्स देख फैंस के चेहरे पर आई खुशी

    अबकी बार और होगा खतरा?

    ट्रेलर की शुरुआत शैतान उपासक की खौफनाक वापसी से शुरू होती है। उसने अब सैकड़ों स्कूली लड़कियों पर अपना काला जादू चलाकर उन्हें अपने वश में कर लिया है और शहर भर में हत्याएं और अपराध करवा रहा है। कुछ सीन्स तो काफी विचलित करने वाले हैं जिन्हें देखकर ये साफ जाहिर होता है कि इस बार खतरा कहीं और ज्यादा बड़ा होने वाला है। इस बार उसके साथ कई और शैतान उपासक होने वाले हैं जो अपना भय दूर दूर तक फैलाएंगे।

    किस फिल्म पर काम कर रहे अजय देवगन?

    अजय देवगन ने अभी कुछ ही दिन पहले बताया था कि वो शैतान 2 पर काम कर रहे हैं। वहीं जब बात उनकी मच अवेटेड दृश्यम 3 की आती है, तो इसकी कहानी मूल मलयालम फिल्म से काफी मिलती-जुलती होगी, जिसमें मोहनलाल मुख्य भूमिका में हैं।

    एक तरफ जहां हम शैतान के प्रमोशनल मेटेरियल कंफर्मेशन का इंतजार कर रहे हैं कि ये वश 2 की कॉपी होगी नहीं एक बात जो तय है वो ये कि फिल्म की कहानी महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र पर आधारित होगी, जो कथित तौर पर और गहरे काले जादू और गुप्त प्रथाओं के लिए कुख्यात क्षेत्र है।

    यह भी पढ़ें- कौन हैं Son of Sardar 2 की रोशनी वालिया? बड़े पर्दे से पहले टीवी पर किया था राज