Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई कास्ट, एक दमदार कैमियो... Ajay Devgn की Shaitaan 2 पर आया अपडेट? फिल्म में क्या कुछ होगा नया

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 02:36 PM (IST)

    अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान के सीक्वल शैतान 2 को लेकर कुछ ताजा अपडेट्स हैं। पिछले काफी समय से ये बात सामने आ रही थी कि इसका दूसरा पार्ट बहुत जल्द आएगा। फिलहाल ये अभी राइटिंग स्टेज में है। वहीं अब एक लेटेस्ट अपडेट के अनुसार खबर है कि कई नए एक्टर्स को फिल्म में जोड़ा जा सकता है।

    Hero Image
    अजय देवगन की शैतान 2 कब होगी रिलीज? (फोटो-देवगन फिल्म्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अजय देवगन (Ajay Devgn) की साल 2024 में रिलीज हुई सुपरनेचुरल थ्रिलर शैतान (Shaitaan) ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही बवाल मचा दिया था। फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई थी। इसके बाद से ये बात सामने आने लगी कि फिल्म की सफलता को देखते हुए बहुत जल्द इसका दूसरा पार्ट लाने की बात भी की जा रही है। अब खबर आ रही है कि शैतान 2 (Shaitaan 2) का दूसरा पार्ट डेवलेपमेंट फेज में है और इस पर काम चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म का मां 2 से क्या होगा कनेक्शन?

    अब मूवी को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार शैतान 2 में ओरिजनल स्टार्स अजय देवगन, आर माधवन, ज्योतिका और जानकी बोदीवाला के अलावा कई अन्य कलाकारों को भी शामिल किया जाएगा। वहीं उम्मीद है कि काजोल की आगामी रिलीज मां के साथ बड़े पर्दे पर शैतान 2 की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।

    यह भी पढ़ें: सीक्वल बनाने में सबके बाप निकले अजय देवगन! Son of Sardaar 2 समेत इन 6 मूवीज से मचाएंगे धमाल

    देखने को मिलेगा एक मजेदार कैमियो

    कथित तौर पर, निर्माताओं ने शैतान और मां के बीच एक सहज संबंध बुना है, जो फैंस के रोमांचक अनुभव को बढ़ा सकता है। चूंकि शैतान और मां एक ही सिनेमाई यूनिवर्स का हिस्सा हैं इसलिए शैतान 2 में काजोल का कैमियो होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। हालांकि इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

    क्या होगी शैतान 2 की कहानी?

    अपनी पुरानी कहानी की तरह ही शैतान 2 भी ओरिजनल स्टोरी के साथ आएगी। अभी फिल्म अपनी राइटिंग स्टेज में है। लेखक आमिल कीयन खान, जिन्होंने पहला भाग लिखा था,अभी तक अंतिम मसौदा पूरा नहीं कर पाए हैं। पहला पार्ट आर माधवन द्वारा अभिनीत काले जादूगर वनराज के क्रोध का सामना करने वाले एक परिवार के इर्द-गिर्द घूमता है, सीक्वल कथित तौर पर महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र की पृष्ठभूमि पर आधारित होगा, जो बुरी प्रथाओं के लिए बदनाम है।

    विकास बहल इस सीक्वल का निर्देशन करेंगे। अजय देवगन, रोहित शेट्टी के साथ गोलमाल 5 खत्म करने के तुरंत बाद शैतान 2 की शूटिंग 2026 में शुरू कर सकते हैं। फिल्म को 2027 में रिलीज करने की योजना है।

    यह भी पढ़ें: Ajay Devgn ने अनाउंस की Son of Sardaar 2 की रिलीज डेट, सिद्धार्थ और जाह्नवी कपूर की फिल्म पर पड़ेगा असर?