Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ajith Kumar की अगली फिल्म AK64 का जल्द होगा एलान, ये साउथ सुपरस्टार करेगा कैमियो?

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 03:03 PM (IST)

    Ajith Kumar Upcoming Movie साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में अजित कुमार का नाम भी शामिल होता है। उनकी अपकमिंग मूवी एके64 (AK64) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। आइए जानते हैं कि इसका आधिकारिक एलान कब होगा और इसमें किस एक्टर का कैमियो नजर आ सकता है।

    Hero Image
    साउथ सुपरस्टार अजित कुमार (फोटो क्रेडिट- आईएमडीबी)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ajith Kumar Next Movie: अजित कुमार साउथ फिल्म इंडस्ट्री के उन दिग्गज अभिनेताओं में शुमार हैं, जिनकी अपकमिंग मूवीज का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। बीते समय में उन्होंने विदामुयार्ची और गुड बैड अग्ली जैसे धांसू एक्शन थ्रिलर से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। अब उनकी अपकमिंग मूवी एके64 (AK64) को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच अजित कुमार की आने वाली फिल्म से जुड़ा ताजा अपडेट सामने आया है, जो ये बता रहा है कि उस फिल्म की अनाउंसमेंट कब होगी। इसके अलावा मूवी में कौन सा कलाकार कैमियो करता दिखेगा। 

    कब होगी अजित की अगली फिल्म की घोषणा

    अजित कुमार की फिल्मों को सिनेमाघरों में देखने के लिए फैंस एक उत्सव की तरह सेलिब्रेट करते हैं। उनकी हर नई मूवी को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी हाई रहती है। ऐसा ही कुछ आलम उनके करियर अपकमिंग 64वीं फिल्म को लेकर बना हुआ है, जिसकी अनाउंसमेंट को लेकर अब साउथ फिल्म समीक्षक रमेश बाला ने बड़ा अपडेट साझा किया है।

    ये भी पढ़ें- Good Bad Ugly OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर कब्जा करेंगे अजित कुमार, जानें कब-कहां स्ट्रीम होगी फिल्म?

    बाला के अनुसार आने वाले अगस्त में अजित कुमार की नई फिल्म की घोषणा की जाएगी। उसके टाइटल और टीजर को लेकर जानकारी सामने आएगी। इस मूवी के लिए अजित ने रोमियो प्रोडक्शन हाउस के साथ हाथ मिलाया है, जिनके साथ वह अतीत में विश्वसम और वेवगम जैसी शानदार फिल्में बना चुके हैं। इतना ही नहीं अभिनेता की इस आने वाली फिल्म के डायरेक्शन की कमान निर्देशक अदिक रविचंद्रन संभाल रहे हैं, जो गुड बैड अग्ली में उन्हें डायरेक्ट कर चुके हैं।

     

    हालांकि, अभी इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है। कुल मिलाकर कहा जाए तो अजित कुमार की ये मूवी एक्शन से भरपूर होने वाली है, जिसमें साउथ सुपरस्टार का पुराना स्वैग देखने को मिल सकता है। इसकी रिलीज डेट को लेकर फिलहाल किसी भी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

    इस साउथ सुपरस्टार के कैमियो की चर्चा तेज

    आज के दौर में फिल्मों में कैमियो का ट्रेंड बड़ी तेजी से बढ़ गया है। फिर चाहें वो बॉलीवुड फिल्में हो या फिर साउथ सिनेमा के थ्रिलर। अब खबर आ रही है कि अजित कुमार की अकमिंग मूवी में मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल कैमियो करते दिखेंगे। हालांकि, इस पर अभी आधिकारिक मुहर लगना बाकी है। 

    ये भी पढ़ें- Padma Awards Winners 2025: शारदा सिन्हा को मिला मरणोपरांत पद्म विभूषण, राष्ट्रीय सम्मान के विजेता रहे ये सेलेब्स