Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठंडे बसते में गई Akshay Kumar की ये बड़ी फिल्म, 3 साल से एक ही जगह अटकी है संजय लीला भंसाली की सुई?

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 04:06 PM (IST)

    अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जितनी भी कोशिश कर लें लेकिन उनकी किस्मत बॉक्स ऑफिस पर उनका साथ ही नहीं दे रही है। उनकी फिल्मों के सीक्वल आ तो रहे हैं लेकिन कमाई में तहलका नहीं मचा रहे हैं। जॉली एलएलबी 3 एक्टर को अब एक और झटका लगा है क्योंकि उनकी एक बड़ी फिल्म का सीक्वल 3 साल की मेहनत के बाद ठंडे बसते में चला गया है।

    Hero Image
    अक्षय कुमार की अब नहीं बनेगी ये फिल्म/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार बॉलीवुड के एक ऐसे सुपरस्टार हैं, जो साल में तकरीबन 4 से 5 फिल्में लेकर आते हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से एड़ी से चोटी का दम लगाने के बाद भी खिलाड़ी कुमार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर वह कमाई नहीं कर पा रही हैं, जिसका उन्हें इंतजार है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केसरी 2 से लेकर हाउसफुल 5 के बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक बिजनेस के बाद अब वह जल्द ही फिर से पर्दे पर कोर्ट केस लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। उनकी कोर्टरूम ड्रामा फिल्म जॉली एलएलबी 3 सितंबर में थिएटर में आएगी। हालांकि, इस बीच ही अक्षय कुमार को संजय लीला भंसाली ने एक ऐसा झटका दिया है, जिससे एक्टर का दिल टूट जाएगा। अक्षय कुमार की सबसे बड़ी फिल्म का सीक्वल अब नहीं आएगा। 

    नहीं आएगा 'राउड़ी' अक्षय की इस फिल्म का सीक्वल

    डोंट एंग्री मी! खिलाड़ी कुमार का ये डायलॉग तो आपको याद होगा ही। इस डायलॉग को साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'राउड़ी राठौर' में अक्षय कुमार ने बोला था। मूवी में उनके अपोजिट सोनाक्षी सिन्हा नजर आई थी। फिल्म का गाना 'प्रीतम प्यारे' बहुत ही लोकप्रिय हुआ। हाउसफुल 5 जैसी फ्रेंचाइजी के बाद अक्षय कुमार इस फिल्म के सीक्वल की तैयारी भी पूरे जोरों-शोरों से कर रहे थे। 

    यह भी पढ़ें- Housefull 5 के बाद इन धांसू फिल्मों से Akshay Kumar बॉक्स ऑफिस पर करेंगे राज, 4 हैं हिट फ्रेंचाइजी की मूवीज

    Photo Credit- Instagram

    हालांकि, अब रिपोर्ट्स की मानें तो ये उनकी ये फिल्म ठंडे बसते में चली गई है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली और शबीना खान ने इस एक्शन ड्रामा फिल्म के सीक्वल बनाने का आइडिया ड्राप कर दिया है। 

    3 साल से स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे मेकर्स

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय लीला भंसाली अपनी टीम के साथ मिलकर पिछले 3 सालों से इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती बातचीत के बाद फिल्म के निर्माताओं में से एक डिज्नी प्लस हॉटस्टार राउड़ी राठौर 2 का सीक्वल बनाने से कतरा रहा है और यही वजह है कि अन्य निर्माताओं को भी सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म का सीक्वल बनाने का आइडिया ड्राप करना पड़ा है। 

    Photo Credit- Instagram

    इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि बजरंगी भाईजान और बाहुबली जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखने वाली वी.विजयेन्द्र प्रसाद ने राउड़ी राठौर 2 को ध्यान में रखकर जो स्क्रिप्ट लिखी है, उस पर संजय लीला भंसाली दोबारा काम करके एक मास एंटरटेनिंग फिल्म बनाने का प्लान कर रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें- 'Rowdy Rathore' के सीक्वल में नजर नहीं आएंगे अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा को मिली फिल्म