जन्मदिन पर इमोशनल हुए Jolly LLB 3 एक्टर, अक्षय कुमार ने लिखा- 58 साल की मेहनत...
अक्षय कुमार को इंडस्ट्री में करते हुए 34 साल बीत चुके हैं और इस बीच उन्होंने कई यादगार फिल्में फैंस को दी हैं। हाल ही में अपना 58वां जन्मदिन मना रहे खिलाड़ी कुमार सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए काफी इमोशनल हो गए। इसके साथ ही उनके 90 के दौर से अलग-अलग रूप भी फैंस को देखने को मिले।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की हिंदी सिनेमा में एक दिलचस्प जर्नी रही है। 1987 में फिल्म 'आज' में छोटा सा रोल करने वाले खिलाड़ी कुमार आज इंडस्ट्री के न सिर्फ सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में से एक हैं, बल्कि सबसे अधिक यादगार फिल्में भी उन्होंने ही ऑडियंस को दी हैं।
शेफ से लेकर बॉलीवुड के सुपरस्टार बन चुके जॉली एलएलबी 3 एक्टर 9 सितंबर 2025 को अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने बर्थडे के खास मौके पर उन्होंने अपने कई रूप दिखाने के साथ-साथ अपने मन की फीलिंग भी चाहने वालों के साथ शेयर की, जिसे देखने के बाद उनके फैंस भी खूब प्यार लुटाते हुए दिखाई दिए।
अक्षय कुमार ने कहा-मैं आपके बिना कुछ नहीं
'हाउसफुल 5' एक्टर ने बर्थडे के खास मौके पर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की। इस फोटो में उनकी भूल भुलैया से लेकर वक्त हमारा है, मोहरा, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी जैसी फिल्मों से उनके पुराने लुक हैं और साथ ही ब्लैक रंग के सूट में अक्की की लेटेस्ट फोटो है, जिसमें वह हमेशा की तरह काफी हैंडसम लग रहे हैं।इस तस्वीर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा,
यह भी पढ़ें- 'रब मेहर करे...' पंजाब की मदद के लिए आगे आए Akshay Kumar, बाढ़ पीड़ितों के लिए दान दिए 5 करोड़ रुपये
"गुड मॉर्निंग आप सभी को। 58 साल की मेहनत, इंडस्ट्री में 34 साल, 150 से ज्यादा फिल्में और लगातार काम। जिन्होंने मुझपर यकीन किया, मेरी फिल्मों की टिकट खरीदी, जिन्होंने मुझे साइन किया, प्रोड्यूस किया, डायरेक्ट किया और गाइड किया, ये सफर जितना मेरा है उतना ही आप सभी का है। मैं आप सबका तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, आपके एक्शन, सपोर्ट और मुझे हिम्मत देने के लिए। मैं आप सबके बिना कुछ भी नहीं हूं। मेरा बर्थडे उन सभी को डेडिकेट है, जो अभी भी मुझपर यकीन करते हैं। लव एंड प्रेयर जय महाकाल"।
Photo Credit- Instagram
एक फैन ने अक्षय कुमार को बताया गुरु
अक्षय कुमार ने कैप्शन में आगे लिखा, "टैलेंट से भरपूर राहुल नंदा को मेरा बहुत-बहुत शुक्रिया, जिन्होंने मेरी जिंदगी और काम को इस तस्वीर में कैप्चर किया। इस धरती पर मेरे फेवरेट मेरे फैंस हैं"। एक्टर की इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, "आप मेरे मार्गदर्शक है, आप मेरे गुरु है, मैं अपने गुरु को जन्मदिन की बधाई देता हूं"।
Photo Credit- Instagram
दूसरे यूजर ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे अक्षय सर, आप बॉलीवुड के मेगास्टार हैं"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "भाटिया जी आप तो एकदम कमाल हो"। आपको बता दें कि अक्षय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जैसा भी बिजनेस करे, लेकिन वह अपने फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। हाउसफुल 5 के बाद वह 19 सितंबर को फिल्म 'जॉली एलएलबी-3' के साथ थिएटर्स में होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।