Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 साल बाद रैंप पर उतरे Akshay Kumar ने क्यों की जल्दबाजी? पैपराजी ने उन्हें याद दिलाकर कहा- ये दिल्ली है

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 01:47 PM (IST)

    अक्षय कुमार ने 12 साल बाद रैंप पर वापसी की उन्होंने डिजाइनर जोड़ी फाल्गुनी शेन पीकॉक के लिए शोस्टॉपर बनकर सबका ध्यान खींचा। आइवरी बंदगला में सजे अक्षय शाही अंदाज में दिखे। अक्षय ने फाल्गुनी शेन पीकॉक के साथ काम करने पर गर्व जताया और उनके काम की सराहना की।

    Hero Image
    अक्षय कुमार ने 12 साल बाद की रैंप पर वापसी

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार ने शुक्रवार, 25 जुलाई, 2025 को 12 साल के बाद रैंप पर धमाकेदार वापसी की। हाउसफुल 5 एक्टर हुंडई इंडिया कॉउचर वीक 2025 में डिजाइनर जोड़ी फाल्गुनी शेन पीकॉक के लिए शोस्टॉपर बने। अपने आइकॉनिक स्वैग के साथ रनवे पर चलते हुए वह बेहद शाही अंदाज़ में नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रैंप वॉक के दौरान अक्षय ने आइवरी बंदगला, मैचिंग कुर्ता, उसी कलर की व्हाइट एथनिक ट्राउजर और ब्लैक वेफरर सनग्लासेस पहने हुए वे काफी स्वैग में नजर आए। उनके इस लुक पर सभी की निगाहें टिकीं रह गईं। रैंप वॉक के बाद मीडिया से बातचीत ने सबका ध्यान खींचा।

    View this post on Instagram

    A post shared by FDCI (@fdciofficial)

    यह भी पढ़ें- 'एक न्यूकमर की फिल्म इतनी...'Saiyaar के बारे में क्या बोल गए Akshay Kumar? कहा- 'अभी देखा नहीं'

    अक्षय को सोने में हुई देर

    शो के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अक्षय ने मीडिया से बातचीत की, उन्होंने कहा, 'बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं हिंदी में बोलूंगा। आप सभी लोगों का बहुत बहुत धन्यवाद, जितने भी यहां लोग आएं, और मीडिया।" फिर उन्होंने अपनी घड़ी की ओर देखा और कहा, "काफी देर नहीं हुई?" इसी बीच किसी ने उनसे मजाक करते हुए कहा, ''दिल्ली में चलता है सर''; जिस पर अक्षय ने जवाब दिया, "दिल्ली में चलता है? तभी हाल देख तेरा।"

    दर्शकों को हंसाते हुए इस मजेदार बातचीत के बाद, अक्षय ने फाल्गुनी शेन पीकॉक के साथ काम करने और 12 साल बाद रैंप पर वापसी करने पर गर्व व्यक्त किया। "दरअसल, मैं लंबे समय बाद यह वॉक, रैंप वॉक कर रहा हूं। मुझे याद है, आज से करीब 12 साल पहले, मैंने एक बार रैंप वॉक किया था, मैंने इनके साथ किया था। और ऐसा करना मेरे लिए सम्मान की बात है।"

    View this post on Instagram

    A post shared by FDCI (@fdciofficial)

    'हेरा फेरी 3' पर की पुष्टी

    पिछले कुछ महीनों में काफी अटकलों और चर्चाओं के बाद एक्टर अक्षय कुमार ने आखिरकार 2000 के दशक की मशहूर कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी के तीसरे पार्ट की पुष्टी कर दी है। कानूनी पचड़ों से लेकर कलाकारों के बाहर होने तक फैंस इस बात को लेकर असमंजस में थे कि क्या यह तिकड़ी फिर से साथ आएगी। अब सभी सवालों के जवाब देते हुए अक्षय कुमार ने कंफर्म कर दिया है कि कि फिल्म पर काम चल रहा है और सभी मुद्दे सुलझ गए हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by FDCI (@fdciofficial)

    अपना एक्सपीरियंस बताते हुए अक्षय ने आगे कहा, 'मैंने यहां हर मूमेंट को एंजॉय किया है। स्पेशली मैंने देखा है कि एक शो को करने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है। ऑर्गेनाइज़ करने के लिए काफी वक्त लगता है और 25 मिनट के अंदर पूरे का पूरा शो खतम हो जाता है। लोग इतने सज धज के आते हैं और 25 मिनट के अंदर पूरा शो खतम हो जाता है। लेकिन, मैं बस आपको बताना चाहता हूं कि शेन और फाल्गुनी भारत को जिस तरह से इंटरनेशनल लेवल पर पेश कर रहे हैं ये गौरव की बात है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और मुझे उम्मीद है कि मुझे उनके साथ काम करने का एक और मौका मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- What! फिल्म के सेट से घड़ियां चुराया करते थे Akshay Kumar, गुस्से में चढ़ जाता था लोगों का पारा और फिर....