Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंदन में Akshay Kumar को रिकॉर्ड करने की कोशिश कर रहा था फैन, एक्टर ने फोन छीनकर लगाई डांट?

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 04:27 PM (IST)

    अक्षय कुमार इन दिनों अपने परिवार के साथ लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं। हाल ही में उन्हें सड़कों पर बेहद कैजुअल अंदाज में टहलते हुए देखा गया। एक फैन उन्हें चुपचाप रिकॉर्ड करने की कोशिश कर रहा था जिससे एक्टर गुस्सा गए। उन्होंने उसे रोकने की भी कोशिश की।

    Hero Image
    अक्षय कुमार को चुपचाप रिकॉर्ड कर रहा था फैन (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर्स कई बार अपना वेकेशन बिताने या फिर काम के सिलसिले में लंदन आया जाया करते हैं। इन लोगों को अक्सर शहर में स्पॉट किया जाता है। ऐसा ही वाक्या एक फैन के साथ हुआ जब उसने अक्षय कुमार को अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश की। हालांकि एक्टर इससे नाराज हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्टर को आ गया गुस्सा

    इस वीडियो को आईएमहैरी नाम के यूजर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार लंदन की सड़कों पर टहल रहे थे जब एक फैन ने उनका वीडियो बनाने की कोशिश की। इस पर अक्षय कुमार भड़क गए। वीडियो में अक्षय उस फैन का फोन छीनने की कोशिश करते भी दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने फैन के साथ एक सेल्फी भी ली। अक्षय के गुस्से और परेशानी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    अक्षय कुमार ने की फोन छीनने की कोशिश?

    वीडियो में अक्षय चारकोल ग्रे कलर की टैंक टी-शर्ट और मैचिंग शॉर्ट्स के साथ एक बीनी पहने नजर आ रहे हैं। एक फैन पीछे से उनकी वीडियो बनाने की कोशिश करता है। तभी अक्षय उसे ऐसा करते हुए पकड़ लेते हैं और अपना आपा खो बैठते हैं।

    यह भी पढ़ें- Housefull 5 के बाद इन धांसू फिल्मों से Akshay Kumar बॉक्स ऑफिस पर करेंगे राज, 4 हैं हिट फ्रेंचाइजी की मूवीज

    गुस्से में अक्षय फैन के पास आते हैं और उसका फोन छीनने की कोशिश करते हैं। वह फैन से कहते हैं "जाओ अभी!" एक्टर ऐसा इशारा करते हैं जैसे वो ये कह रहे हैं कि उन्हें अकेला छोड़ दो।

    View this post on Instagram

    A post shared by 𝙃𝙖𝙧𝙧𝙮𝙮🚀✨ (@iamharryy24)

    लोगों ने की प्राइवेसी मेंटेन करने की कोशिश

    इसका पूरा वीडियो फैन ने शेयर किया है जिसमें लास्ट में एक्टर उसके साथ सेल्फी लेते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। वहीं कई लोग कमेंट में यूजर पर गुस्सा कर रहे कि उसे एक्टर को थोड़ी प्राइवेसी देनी चाहिए। इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने कमेंट किया,"थोड़ा प्राइवेसी दे दो भाई," जबकि एक अन्य ने लिखा, "लोगों में सिविक सेंस कब आएगा कि वे किसी की सहमति के बिना उसका वीडियो नहीं बनाएंगे? शर्मनाक कृत्य।"

    वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार बहुत जल्द फिल्म 'भूत बंगला'में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ वामिका गब्बी और परेश रावल भी हैं। इसके अलावा, अभिनेता के पास सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ हेरा फेरी 3 भी है।

    यह भी पढ़ें- Housefull 5 देखकर हो गया भेजा फ्राई? तो आज ही ओटीटी पर देख लें Akshay Kumar की ऑल टाइम फेवरेट फिल्में