Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akshay Kumar की Sky Force पर छिड़ गया विवाद, कोडवा समुदाय का मेकर्स पर फूटा गुस्सा, ऐसा क्या दिखा दिया?

    Updated: Sun, 26 Jan 2025 09:57 AM (IST)

    Akshay Kumar स्टारर फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) सिनेमाघरों में रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। बॉक्स ऑफिस पर अच्छे कारोबार के बीच फिल्म को लेकर एक विवाद भी गहरा गया है। कोडवा समुदाय ने मेकर्स और अभिनेता पर आरोप लगाते हुए गुस्सा जाहिर किया है। जानिए किस वजह से कोडवा समुदाय फिल्म को लेकर नाराज है।

    Hero Image
    अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स पर क्यों हो रहा विवाद। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2025 अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लिए अच्छा साबित हो रहा है। लंबे समय से फ्लॉप फिल्में दे रहे अक्षय के लिए लेटेस्ट मूवी स्काई फोर्स (Sky Force) एक नई रोशनी की तरह है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार हो रहा है, साथ ही फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों ने इसे बढ़िया रिव्यूज भी दिए हैं। मगर इस बीच फिल्म को विवाद का भी सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सच्ची कहानी दिखाती स्काई फोर्स यूं तो दर्शकों के मन में देशभक्ति भरने के लिए काफी है, लेकिन इसने एक विवाद भी खड़ा कर दिया है। कोडवा समुदाय फिल्म के एक सीन को लेकर बहुत नाराज हैं। इसकी क्या वजह है, चलिए आपको बताते हैं।

    क्यों विवादों में स्काई फोर्स?

    अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी के निर्देशन में बनी स्काई फोर्स 1965 में पाकिस्तान के साथ युद्ध के दौरान भारत के पहले हवाई हमले पर आधारित है। इस फिल्म में स्क्वाड्रन लीडर अज्जामदा बोप्पय्या देवय्या (Ajjamada B. Devaiah) का किरदार पर विवाद हुआ है। अज्जामदा का किरदार वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) ने निभाया है। फिल्म में अज्जामदा को तमिल दिखाया गया है, जबकि असल में वह कर्नाटक के कोडवा समुदाय से ताल्लुक रखते थे। इसके चलते कोडवा समुदाय नाराजगी जाहिर कर रहा है।

    यह भी पढ़ें- Sky Force: पहली ही फिल्म से छाए Veer Pahariya, ओपनिंग डे कलेक्शन से बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड

    https://www.jagran.com/entertainment/bollywood-sky-force-movie-veer-pahariya-becomes-first-debutant-actor-to-achieve-a-big-box-office-opening-23872964.html

    कोडवा समुदाय का फूटा गुस्सा

    कोडवा समुदाय की वकील तान्या ने सोशल मीडिया पर फिल्ममेकर्स की क्लास लगाई है। उन्होंने स्क्वाड्रन लीडर देवय्या के समुदाय को गलत तरीके से दिखाने के पीछे फिल्म निर्माताओं की मंशा पर सवाल उठाया है, जबकि फिल्म को रियल स्टोरी पर आधारित बताया जा रहा है। एक ने कहा, "हां यह एक 'सच्ची कहानी' पर आधारित है, जिसमें आपने स्क्वाड्रन लीडर अज्जामदा बोप्पय्या देवय्या को कोडवा के रूप में नहीं, बल्कि एक तमिलियन के रूप में दिखाया है। आपने उनकी पूरी जातीयता और वंश को ही बदल दिया है।"

    कुछ लोगों ने फिल्ममेकर्स और अक्षय कुमार को स्क्वाड्रन लीडर की गलत जानकारी देने के लिए क्लास लगाई है, जबकि कुछ लोगों ने उनका सपोर्ट किया है। कई यूजर्स ने फिल्म के सपोर्ट में कहा है कि यह डॉक्युमेंट्री नहीं है, इसलिए थोड़ा फिक्शन जोड़ने में कोई दिक्कत नहीं है।

    यह भी पढ़ें- Sky Force से पहले ही मालामाल हुए Akshay Kumar, दोगुनी कीमत पर बेचा अपना घर, जानकर लगेगा 440 वोल्ट का झटका