Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 साल बाद फिर सिनेमाघरों में लौट रही Dhadkan, अक्षय कुमार की ब्लॉकबस्टर इस दिन होगी री-रिलीज

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 13 May 2025 03:22 PM (IST)

    साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म धड़कन (Dhadkan) ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी की जोड़ी और इसके सदाबहार गाने आज भी फैंस को पसंद हैं। अब मेकर्स इस क्लासिक रोमांटिक फिल्म को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज करने जा रहे हैं जिससे फैंस पुरानी यादें ताजा कर सकें।

    Hero Image
    ‘धड़कन’ की थिएटर्स में वापसी (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dhadkan Re Releasing In Theatres: बॉलीवुड की आइकॉनिक प्रेम कहानी धड़कन एक बार फिर बड़े पर्दे पर दर्शकों का दिल जीतने को तैयार है। अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी, और सुनील शेट्टी की इस फिल्म ने 2000 में रिलीज के बाद खूब वाहवाही बटोरी थी। अब यह डिजिटली रीमास्टर्ड वर्जन में वापस आ रही है। आइए, जानते हैं कब और कैसे देख सकते हैं यह फिल्म।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘धड़कन’ की दोबारा होगी रिलीज

    2000 में रिलीज हुई धड़कन अपने समय की सुपरहिट फिल्म थी, जिसने प्रेम, बलिदान, और परिवार की कहानी से दर्शकों को भावुक कर दिया। अब यह फिल्म 23 मई 2025 को थिएटर्स में दोबारा रिलीज होगी। डिजिटल रीमास्टर्ड वर्जन में बेहतर तस्वीर और साउंड क्वालिटी के साथ दर्शक इसे फिर से बड़े पर्दे पर देख सकेंगे। इस खबर ने फैंस में जबरदस्त उत्साह भर दिया है।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- Anu Malik ने चुरा लिया था Abhijeet Bhattacharya से पॉपुलर गाना? शाह रुख खान से है खास कनेक्शन

    कहानी और स्टारकास्ट

    धड़कन एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें शिल्पा शेट्टी ने अंजलि का किरदार निभाया, जो अपने परिवार की पसंद (अक्षय कुमार) और प्यार (सुनील शेट्टी) के बीच फंस जाती है। अक्षय ने राम और सुनील ने शिव की भूमिका निभाई। किरण कुमार, कादर खान, और परमीत सेठी जैसे सितारों ने भी फिल्म में अहम रोल निभाए। परमीत का विलेन किरदार आज भी याद किया जाता है। फिल्म का निर्देशन धर्मेश दर्शन ने किया था।

    फिल्म के गानों की लोकप्रियता

    धड़कन के गाने जैसे दिल ने ये कहा है दिल से और तुम दिल की धड़कन में आज भी लोगों की जुबान पर हैं। नदीम-श्रवण का संगीत और समीर के गीतों ने फिल्म को एवरग्रीन बनाया। रिलीज के बाद यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और समय के साथ इसने एक कल्ट फॉलोइंग हासिल की। सोशल मीडिया पर फैंस इसकी री-रिलीज को पंचायत और ग्राम चिकित्सालय जैसे ट्रेंड्स के साथ जोड़कर उत्साह दिखा रहे हैं।

    25 साल बाद धड़कन की वापसी नॉस्टैल्जिया को जिंदा कर रही है। फैंस इसे नए दर्शकों के साथ फिर से अनुभव करने को बेताब हैं। थिएटर्स में सीमित स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली यह फिल्म उन लोगों के लिए खास है, जिन्होंने इसे पहले बड़े पर्दे पर देखा था या अब इसका जादू महसूस करना चाहते हैं।

    ये भी पढ़ें- कौन हैं सफेद साड़ी में कहर ढाने वाली Malavika Mohanan? लेटेस्ट पोस्ट ने इंटरनेट पर लगाई आग