What! फिल्म के सेट से घड़ियां चुराया करते थे Akshay Kumar, गुस्से में चढ़ जाता था लोगों का पारा और फिर....
अक्षय कुमार और अजय देवगन दोनों ही बॉक्स ऑफिस के सबसे बड़े प्रैंकस्टर्स हैं। वह अपने को-स्टार्स को परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। क्या आपको पता है कि खुद समय के पाबंद रहने वाले अक्षय कुमार सेट पर से घड़ियां चुराया करते थे। इतने बड़े अभिनेता होकर अक्षय कुमार ऐसा क्यों करते थे इसका खुलासा हाल ही में उनकी को-स्टार ने किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'हम हैं सीधे-सादे अक्षय-अक्षय', ये गाना बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार पर फिल्माया गया है। हालांकि, अक्की इस गाने के बिल्कुल अपोजिट हैं, क्योंकि वह न तो सीधे हैं और न ही सादे। हाउसफुल 5 एक्टर अपनी जिस भी को-स्टार के साथ काम करते हैं, उनके पास अभिनेता के बारे में सुनाने के लिए सौ किस्से होते हैं।
ये तो हम सब जानते हैं कि अक्षय कुमार कितने प्रैंकस्टर हैं, लेकिन क्या आपको पता था कि सबके चहेते सुपरस्टार कभी सेट पर दूसरों को परेशान करने के साथ-साथ घड़ियां चुराने के काफी आदी भी थे। अक्षय कुमार ऐसा क्यों करते थे, हाल ही में उनके साथ कई फिल्मों में काम कर चुकीं को-स्टार ने बताया।
अक्षय इस कारण चुराते थे सेट पर घड़ियां
अक्षय कुमार के साथ तकरीबन 3 फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस शिल्पा शिरोड़कर ने हाल ही में 90 के दशक से जुड़े हुए कई किस्से शेयर किये। उन्होंने अमिताभ बच्चन से लेकर अजय देवगन और गोविंदा के बारे में कई बातें बताई, लेकिन अक्षय कुमार को लेकर बिग बॉस 18 में नजर आईं एक्ट्रेस ने ऐसा खुलासा किया, जो फैंस को पूरी तरह से हैरान कर देगा।
यह भी पढ़ें- लंदन में Akshay Kumar को रिकॉर्ड करने की कोशिश कर रहा था फैन, एक्टर ने फोन छीनकर लगाई डांट?
शिल्पा शिरोड़कर ने पिंकविला से खास बातचीत करते हुए कहा,
"अक्षय काफी चीजें करते थे, वह सेट पर लोगों की घड़ियां चुराकर छुपा दिया करते थे और फिर मुझसे कहा करते थे कि जाओ और उनसे समय पूछकर आओ। मैं उन प्रैंक्स का पार्ट नहीं थी, तो मैं भी उनकी तरह कन्फ्यूज ही रहती थी, क्योंकि वह अचानक ही अपनी घड़ियां ढूंढने लग जाते थे। लोग इतना ज्यादा गुस्सा हो जाते थे कि काफी-काफी समय तक शूटिंग रोकनी पड़ती थी। हलांकि, ये करना काफी मजेदार था।
Photo Credit- Instagram
शिल्पा शिरोड़कर ने अक्षय के साथ किया इन मूवीज में काम
शिल्पा शिरोड़कर 90 के समय की बड़ी एक्ट्रेस रही हैं। उनका सिक्का बॉलीवुड में बहन नम्रता से ज्यादा था। शिल्पा ने बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ फिल्म साल 1994 में फिल्म हम हैं बेमिसाल, दुई योद्धा और दुई हीरो जैसी फिल्मों में काम किया था। उस समय पर हम हैं बेमिसाल एक बड़ी फ्लॉप थी और मूवी ने इंडिया में सिर्फ 3 करोड़ तक ही कमाए थे।
Photo Credit- Instagram
अक्षय कुमार की अगर फिल्मों की बात करें तो उनके लिए ये साल पिछले तीन चार साल के मुकाबले काफी अच्छा रहा है। इस साल उनकी दो फिल्में केसरी चैप्टर 2 और हाउसफुल 5 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई हैं। अक्षय की अब तक ऐसी 17 फिल्में हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा कमाए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।