Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alia Bhatt Birthday: जब एक गलती की वजह से विदेश तक उछला आलिया भट्ट का नाम, लिया ऐसा फैसला बदल गई लोगों की सोच

    Updated: Fri, 15 Mar 2024 07:28 AM (IST)

    आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बॉलीवुड की डीवा हैं। स्टूडेंट ऑफ द ईयर से करियर की शुरुआत करने वाली आलिया अब तक कई शानदार फिल्मों का हिस्सा बन चुकी हैं। फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए तो वो राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार भी हासिल कर चुकी हैं। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की ये बड़ी अदाकारा शुक्रवार को अपना बर्थडे (Alia Bhatt Birthday) सेलिब्रेट कर रही हैं।

    Hero Image
    आलिया भट्ट पर भारी पड़ गई थी ये गलती, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आलिया भट्ट (Alia Bhatt)  हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मंझी हुई अदाकाराओं में गिनी जाती हैं। उड़ता पंजाब, राजी, गंगूबाई काठियावाड़ी तक, एक्ट्रेस बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों जगह अपना हुनर दिखा चुकी हैं। छोटे से करियर में सफलता की ऊंचाइयों को छूने वाली आलिया भट्ट 15 मार्च को अपना 31 जन्मदिन मना रही हैं। इस खास दिन पर जानते हैं, उनसे जुड़े कुछ खास अनसुने किस्से।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया भट्ट उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी में संतुलन बना कर चलती हैं। कपूर खानदान की इस बहू से जुड़े यहां कुछ ऐसी बातें लेकर आए, जिन्हें आप पक्का नहीं जानते होगे, तो आइए आगे बढ़ते हैं....

    यह भी पढ़ें- Kiara Advani से Rashmika Mandanna तक, इन स्टार्स के पिता हैं करोड़पति, कोई MLA तो किसी के पास कॉफी के बागान

    इस शर्त पर मिली पहली फिल्म

    आलिया भट्ट ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में कदम रखा था। ये बात जगजाहिर है, लेकिन ये फिल्म पाने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत भी करनी पड़ी थी। IMDb के अनुसार, आलिया के साथ लगभग 500 लड़कियों ने इस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया। स्टूडेंट ऑफ द ईयर में आलिया भट्ट की कास्टिंग फाइनल करने से पहले उनके सामने शर्त रखी गई थी कि फिल्म के लिए उन्हें 16 किलो वजन घटाना होगा। जिसे एक्ट्रेस ने मान लिया था और कर भी दिखाया था।

    डेब्यू फिल्म से जुड़ा रणबीर का कनेक्शन

    स्टूडेंट ऑफ द ईयर से आलिया भट्ट का एक और किस्सा जुड़ा है। करण जौहर ये बात कई बार बता चुके हैं कि फिल्म के लिए उन्होंने ऑडिशन दिया था और आई हेट लव स्टोरी के गाने बहारा पर डांस करके दिखाया था, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने एक और चैलेंज पूरा किया था, जो रणबीर कपूर से जुड़ा हुआ है। स्टूडेंट ऑफ द ईयर के लिए उन्होंने फिल्म वेक अप सिड में आयशा यानी कोंकणा सेन शर्मा के डॉयलॉग के साथ एक्ट करके ऑडिशन दिया था, जिसमें रणबीर ने लीड रोल निभाया था।

    यह भी पढ़ें- 'जुम्मा-चुम्मा' का हुक स्टेप देख भड़क गए थे अमिताभ बच्चन, वल्गर बता डांस से कर दिया था इंकार, जानें फिर कैसे हुआ शूट?

    फिल्म के नाम पर सड़क

    आलिया भट्ट को गौरी शिंदे की फिल्म डियर जिंदगी में शाह रुख खान के साथ काम करने का मौका मिला। इस फिल्म के एक सीन में आलिया और शाह रुख, गोवा की सड़क साइकिल चलाते हुए नजर आते हैं। इस फिल्म ने उस रोड को पॉप कल्चर में इतना पॉपुलर कर दिया कि इस रास्ते का नाम बदलकर डियर जिंदगी रोड रख दिया गया। इसे गूगल मैप पर भी ढूंढा जा सकता है।

    गंगूबाई के लिए नहीं थीं आलिया तैयार

    अगला किस्सा जुड़ा है फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी से। इस फिल्म को लेकर आलिया को उम्मीद नहीं थी कि वो गंगूबाई का आइकॉनिक किरदार निभा सकती हैं, लेकिन संजय लीला भंसाली ने उन्हें चुन लिया था। इंशाअल्लाह की शूटिंग के दौरान संजय लीला भंसाली को आलिया भट्ट की आंखें पसंद आ गई और उन्होंने एक्ट्रेस को सफेद साड़ी और लाल बिंदी लगाकर आने के लिए कहा।

    संजय लीला भंसाली की ये बात आलिया भट्ट को अटपटी लगी, क्योंकि इंशाअल्लाह में उनका इस लुक से कुछ लेना- देना नहीं था, लेकिन ये बात एक्ट्रेस को पता नहीं थी कि संजय लीला भंसाली गुपचुप उनका लुक टेस्ट ले रहे थे। जब आलिया तैयार होकर आईं, तो एक्ट्रेस उन्हें अपनी फिल्म के लिए परफेक्ट लगी। बस फिर क्या था, बिना मौका गवाए संजय लीला भंसाली ने गंगूबाई काठियावाड़ी की स्क्रिप्ट तैयार कर डाली और आलिया को ऑफर कर दी। हालांकि, जिस फिल्म के सेट पर ये सब हुआ यानी इंशाअल्लाह वो आज तक नहीं बनी।  

    यह भी पढ़ें- धर्मेंद्र की आंखों में नीले लैंस का वो किस्सा, जावेद अख्तर ने पहली बार देखा था 'ही-मैन' का गुस्सा

    एक गलती की वजह से विदेश तक उछला नाम

    आलिया भट्ट से जुड़ा ये किस्सा सबसे दिलचस्प है। यहां बात हो रही है एक्ट्रेस के इंटरनेशनल पॉपुलैरिटी की। एक बार आलिया सिंगापुर एयरपोर्ट पर थीं, तभी कुछ लोग की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। एक्ट्रेस को लगा कि शायद ये उनके फैंस हैं, जो उनसे मिलने पहुंचे हैं। हालांकि, आलिया को बाद में पता चला को वो इन लोगों के बीच उन पर बने मीम के कारण पॉपुलर हैं। करण जौहर के शो में एक बार आलिया भट्ट ने बड़ी गलती कर दी।

    कॉफी विद करण के रैपिड फायर राउंड में उनसे भारत के राष्ट्रपति का नाम पूछा गया था, जिसके जवाब आलिया ने पृथ्वीराज चौहान दिया था। उस समय भारत के प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी थे। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर आलिया का खूब मजाक उड़ा था। उन पर बने जोक्स इतने वायरल हुए कि विदेशों में भी लोग उन्हें जानने लगे। सिंगापुर में जो लोग उनसे मिलने पहुंचे थे, वो आलिया को उनकी फिल्मों नहीं, बल्कि इस ट्रोलिंग की वजह से जानते थे और उन्हें एयरपोर्ट पर उन्हें देखने पहुंचे थे।

    आलिया भट्ट इस घटना से बेहद आहत हुई थीं। एक्ट्रेस को इतना बुरा लगा कि उन्होंने एआईबी के साथ एक वीडियो बनाने का फैसला किया। आलिया भट्ट जीनियस ऑफ द ईयर के नाम से आए इस वीडियो में एक्ट्रेस अपनी अक्लमंदी दिखाते हुए नजर आई थीं और ये भी खूब वायरल हुआ था।