Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kalki डायरेक्‍टर नाग अश्विन से Alia Bhatt ने मिलाया हाथ, एक्‍ट्रेस की झोली में आया बड़ा प्रोजेक्‍ट

    Updated: Sun, 10 Nov 2024 04:46 PM (IST)

    फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की अपार सफलता के बाद नाग अश्विन बड़े प्रोजेक्‍ट पर काम कर रहे हैं। डायरेक्‍टर नाग आश्विन के नए फीमेल लीड प्रोजेक्ट के लिए आलिया भट्ट एकदम फिट बैठ रहीं हैं। बताया जा रहा है कि फिल्‍म की शूटिंग अगले साल यानी 2025 में शुरू हाे सकती है। फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    Hero Image
    नाग अश्‍व‍िन के बड़े प्रोजेक्‍ट पर काम करेंगी आलिया भट्ट।

    एंटरटेनमेंट डेस्‍क, नई दिल्‍ली। बॉलीवुड की मशहूर एक्‍ट्रेस आज क‍िसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। हाल ही में रिलीज हुई आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हो, लेकिन उनके पास लगातार बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स की लाइनें लगी हुईं हैं। प्रोजेक्‍ट्स की बात करें तो संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' की शूटिंग इसी महीने शुरू होने जा रही है। जिसमें आल‍िया भट्ट नजर आने वाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘अल्फा’ में आलिया की अदाकारी के चर्चे भी काफी हो रहे हैं। फिल्म में बॉबी देओल और शरवरी को भी लीड रोल में देखा जाएगा। इसी के साथ अब वह अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट के लिए भी बातचीत कर रही हैं। म‍िड डे र‍िपोर्ट के मुताबिक, आलिया भट्ट फेमस डायरेक्‍टर नाग अश्विन के साथ एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर सकती हैं। यह फिल्‍म 500 करोड़ की है।

    बड़े प्रोजेक्‍ट पर काम कर रहे नाग आश्विन

    आपको बता दें क‍ि फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की अपार सफलता के बाद नाग अश्विन बड़े प्रोजेक्‍ट पर काम कर रहे हैं। दरअसल, डायरेक्‍टर नाग आश्विन के नए फीमेल लीड प्रोजेक्ट के लिए आलिया भट्ट एकदम फिट बैठ रहीं हैं। आलिया भट्ट और नाग आश्विन दोनों इस नए प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं। हालांकि अभी तक इन खबरों पर आलिया भट्ट और नाग आश्विन की ओर से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।

    यह भी पढ़ें: Alia Bhatt के साथ सेल्‍फी ले रहे फैन को बॉडीगार्ड ने घसीटा, गुस्‍से में एक्‍ट्रेस ने लगाई डांट, VIDEO वायरल 

    वैजयंती फिल्म्स के बैनर तले बनेगी फिल्‍म

    इस फिल्‍म को हैदराबाद स्थित प्रोडक्शन हाउस वैजयंती फिल्म्स के बैनर तले बनाया जाएगा। एसएस राजामौली की फिल्‍म ‘RRR’ के बाद आलिया भट्ट एक और विशाल पैन इंडिया फिल्म पर काम करने के लिए तैयार हो गई हैं। सूत्रों की मानें तो नाग अश्विन ने एक बेहद मजबूत महिला के किरदार पर स्क्रिप्ट तैयार की है, जो आलिया के लिए परफेक्‍ट है।

    अगले साल शुरू हो सकती है शूट‍िंग

    हालांकि अभी इस फि‍ल्‍म के टाइटल को फाइनल नहीं किया गया है। वहीं ऐसी भी खबरें सामने आ रही हैं क‍ि फ‍िल्‍म की शूटिंग को अगले साल शुरू कर दिया जाएगा। आपको बता दें क‍ि डायरेक्‍टर नाग अश्विन अपनी क्र‍िएटिव सोच के लिए जाने जाते हैं। ऐसे फिल्म डायरेक्‍टर के साथ काम करना आलिया भट्ट के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: बचपन से गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं Alia Bhatt, राहा कपूर की मम्मी ने अब किया शॉकिंग खुलासा