Shah Rukh Khan को पहला नेशनल अवॉर्ड मिलने पर झूम उठे सितारे, बोले- शिद्दत से कोशिश कामयाब हुई
National Award 2025 1 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा की गई थी। जिसमें शाह रुख खान और विक्रांत मैसी दोनों ने जवान और 12th फेल के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता। 106 फिल्में करने के बाद जब शाह रुख खान को ये अवॉर्ड मिला तो बॉलीवुड से लेकर साउथ सितारों तक ने उन्हें बधाई दी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा को कई यादगार फिल्में देने वाले शाह रुख खान की मेहनत फाइनली रंग लाई है। 106 फिल्मों के बाद फाइनली किंग खान का वह ख्वाब पूरा हुआ, जो हर एक एक्टर देखता है। 71वें राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल की घोषणा में उन्हें 203 में रिलीज मूवी 'जवान' के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
33 साल के करियर में पहली बार इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड को पाकर शाह रुख खान के जहां अपनी खुशी व्यक्त की है, तो वहीं सोशल मीडिया पर फैंस भी बादशाह खान को बधाई दे रहे हैं। उनकी एक करीबी दोस्त ने तो अभिनेता को उनके डायलॉग की ही याद दिला दी है।
मोहनलाल-अल्लू अर्जुन सहित इन सितारों ने दी बधाई
मोहनलाल ने सभी राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विनर्स को बधाई देते हुए लिखा, "नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीतने वाले सभी विनर्स को ढेर सारी शुभकामनाएं। खास तौर पर उर्वशी और विजयराघवन को उनकी पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए मिले सम्मान को लेकर सलाम। शाह रुख खान, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी को भी उनकी जीत की बधाई। करेल की टैलेंटेड कलाकारों, उल्लोझुक्कु और पूक्कालम की पूरी टीम की सफलता का भी हम जश्न मना रहे हैं"।
यह भी पढ़ें- 71st National Film Awards: 13 हजार करोड़ के साथ बॉलीवुड ने किया धमाकेदार कमबैक, 2023 में साउथ सिनेमा को दी मात
अल्लू अर्जुन ने लिखा, "गारू शाह रुख खान को जवान के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिलने पर ढेर सारी बधाई। सिनेमा में 33 साल के शानदार सफर के बाद आप ये डिजर्व करते हैं सर, आपकी एंडलेस लिस्ट में एक और अचीवमेंट शामिल हुआ है। मेरे भाई एटली को भी ये मैजिक क्रिएट करने के लिए बहुत-बहुत बधाई"।
शिद्दत से कोशिश कामयाब रही
राज की सिमरन उर्फ काजोल ने भी इंस्टा स्टोरी पर अपने फेवरेट एक्टर को विश किया। उन्होंने लिखा, "तुम्हारी इस बड़ी सफलता पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं शाह रुख खान #जवान #71वांराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार"।
इसके अलावा 'मैं हूं ना' डायरेक्टर ने लिखा, "मेरे प्यारे दोस्त शाह रुख खान आपको नेशनल अवॉर्ड जीतने की बहुत-बहुत बधाई। इस बार शिद्दत से कोशिश कामयाब हो गई"।
अजय देवगन ने लिखा, "ये होती है एक अच्छी कहानी पेश करना, अच्छा अभिनय और एक शानदार निर्देशन। लोगों का दिल जीतने वाले आप सभी लोगों को ढेरों बधाई"। करण जौहर ने भी जवान, मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे, 12th फेल और रॉकी और रानी का पोस्टर शेयर किया और उसके साथ दिल वाला इमोजी लगाया। इसके अलावा उन्होंने शाह रुख खान के 33 साल के करियर के लिए एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी डाला।
शाह रुख खान के पहले नेशनल फिल्म पुरस्कार का मनाया जश्न
इन सितारों के अलावा सिंगर ए आर रहमान ने लिखा, 'लेजेंड मुबारक हो'। अनिल कपूर ने लिखा, "तुम ये डिजर्व करते थे। जवान में जैसी तुमने परफॉर्मेंस दी है, उसे इतिहास लिखना ही था। आपका पहला नेशनल अवॉर्ड और इसे पाने का क्या शानदार तरीका है"। इसके अलावा अनन्या पांडे, सान्या मल्होत्रा, एटली सहित सहित सभी ने बॉलीवुड के बादशाह को उनकी इस अचीवमेंट पर बधाई दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।