Atlee की फिल्म AA22xA6 में होगा एक और बड़ा धमाका, एक साथ चार रोल में नजर आएंगे Allu Arjun
डायरेक्टर एटली कुमार अपनी फिल्म AA22XA6 को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के रोल को लेकर वे काफी एक्साइटेड हैं। अब खबर आ रही है कि अल्लू अर्जुन इस फिल्म में एक अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। अल्लू इस फिल्म में चार रोल निभाते नजर आएंगे। फिल्म ने पहले ही बहुत बज क्रिएट कर दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टॉलीवुड एक्टर अल्लू अर्जुन और 'जवान' डायरेक्टर एटली बहुत जल्द एक फिल्म के लिए साथ आने वाले हैं। अभी इस फिल्म का अस्थायी नाम AA22xA6 रखा गया है। फिल्म ने पहले ही बहुत बज क्रिएट कर दिया है जब खबर मिली थी कि दीपिका पादुकोण इसकी कास्ट का हिस्सा हैं। इसके अलावा रश्मिका मंदाना मूवी में नेगेटिव रोल निभाती नजर आएंगी।
एटली पहले ही दे चुके हैं लुक टेस्ट
अब लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार अल्लू अर्जुन के रोल को लेकर नई जानकारी सामने आई है। खबर है कि एक्टर फिल्म में दादाजी, पिता और दोनों बेटों का किरदार निभाते नजर आएंगे। एटली पहले तो इस आइडिया को लेकर श्योर नहीं थे लेकिन एक्टर के तीन-चार लुक टेस्ट के बाद उन्होंने इसे ओके कर दिया। हालांकि इसके बारे में अभी कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है।
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 से एकदम हटके होगा Atlee की फिल्म में Allu Arjun का लुक, पीरियड ड्रामा को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने
दीपिका लीड एक्ट्रेस के तौर पर आएंगी नजर
जून में निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का फिल्म में स्वागत किया। फिल्म के निर्माणकर्ता सन पिक्चर्स ने एक वीडियो जारी किया जिसमें निर्देशक एटली दीपिका को स्क्रिप्ट सुनाते नजर आ रहे थे। इस क्लिप में दीपिका के मोशन कैप्चर शूट की एक झलक भी दिखाई दे रही है, जिसमें एक रानी जैसा किरदार घोड़े पर सवार और तलवार चलाते हुए दिखाई दे रहा है।
फैंस को फिल्म से है काफी उम्मीदें
इस फिल्म को लेकर पहले से ही काफी उम्मीदें हैं क्योंकि माना जा रहा है कि यह पहले बनी किसी भी फिल्म जैसी नहीं होगी। इसमें कई वर्ल्ड क्लास एक्सपर्ट्स काम करेंगे। बता दें कि सन पिक्चर्स ने कुछ समय पहले ही इस फिल्म के बारे में घोषणा करते हुए एक वीडियो जारी किया था। उस दौरान इसमें काम करने वाले कई वर्ल्ड क्लास टेक्निशियन ने स्क्रिप्ट को लेकर अपनी राय रखी थी।
नेगेटिव रोल में नजर आएंगी रश्मिका
इससे पहले खबर आई थी कि रश्मिका मंदाना मूवी में एक अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। उन्होंने लॉस एंजलिस में पहले ही लुक टेस्ट और बॉडी स्कैन पार कर लिया है। इसके अलावा मृणाल ठाकुर और जाह्ववी कपूर को भी कास्ट करने को लेकर बात चल रही है। फिल्म का प्रोडक्शन अगले साल 2026 तक पूरा हो सकता है और मूवी 2026 के एंड या फिर 2027 में रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।