Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shaktimaan में Ranveer Singh को रिप्लेस करेगा ये साउथ सुपरस्टार? डायरेक्टर ने बताई सच्चाई

    Updated: Sun, 22 Jun 2025 05:34 PM (IST)

    अभिनेता निर्देशक बेसिल जोसेफ के बारे में अफवाह है कि वह अल्लू अर्जुन को अपनी अपकमिंग फिल्म शक्तिमान में कास्ट करेंगे। पिछले कुछ महीनों से इस टॉपिक पर चर्चा काफी तेज हो गई है। हालांकि, अब बेसिल ने इस मामले को स्पष्ट कर दिया है और बताया कि अगला शक्तिमान कौन होगा?

    Hero Image

    रणवीर सिंह निभाएंगे शक्तिमान का किरदार (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर ये अफवाह थी कि मुकेश खन्ना के पॉपुलर धारावाहिक शक्तिमान पर एक फिल्म बनाई जाएगी। इसके बाद से ये चर्चा तेज हो गई कि शक्तिमान का किरदार कौन निभाएगा? इस लिस्ट में सबसे ऊपर रणवीर सिंह का नाम आया जबकि मुकेश खन्ना इससे लगातार इनकार करते आए कि रणवीर सिंह इस किरदार में बिल्कुल भी फिट नहीं बैठते हैं। इसके बाद कुछ समय के लिए टाइगर श्रॉफ का नाम भी सामने आया था लेकिन वो महज एक अफवाह निकली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या वाकई रणवीर सिंह को किया जाएगा रिप्लेस?

    खैर एक्टर चाहें जो भी हो इसने दर्शकों के बीच थोड़ी दिलचस्पी जरूर पैदा कर दी है। हर कोई ये जानने के लिए उत्साहित है कि किसका नाम फाइनल हुआ है। वहीं बीते दिनों अभिनेता मुकेश खन्ना ने अल्लू अर्जुन के करिश्मे और स्क्रीन प्रेजेंस की तारीफ की थी जिसके बाद से ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि अल्लू अर्जुन अगले शक्तिमान हो सकते हैं। हालांकि, निर्माताओं ने अब स्पष्ट कर दिया है कि इस तरह का कोई कास्टिंग परिवर्तन फिलहाल नहीं किया जा रहा है।

    Allu Arjun

    यह भी पढ़ें: अब भी 'शक्तिमान' एक्टर मुकेश खन्ना के अंदर भड़क रही है गुस्से की ज्वाला, ऑपरेशन सिंदूर पर बोली ऐसी बात

    अटकलों पर लग गया विराम

    बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में उन्होंने कहा,"शक्तिमान कोई और नहीं कर रहा है। यह रणवीर सिंह ही हैं और कोई और नहीं। उन्हें कोई रिप्लेस नहीं कर सकता। उसका स्पष्ट रूप से अपना एजेंडा है।" इस तरह अटकलों पर पूरी तरह से विराम लग गया है।

    इस बात की पुष्टि के लिए बॉलीवुड हंगामा ने निर्देशक बेसिल जोसेफ से बात की। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा,"शक्तिमान केवल रणवीर सिंह के साथ ही बनाई जाएगी।"

    मुकेश खन्ना ने की थी अल्लू अर्जुन की तारीफ

    पिछले साल मुकेश खन्ना द्वारा अपने यूट्यूब चैनल पर दिए गए एक बयान के कारण अफवाह ने जोर पकड़ लिया। आधिकारिक तौर पर किसी का समर्थन किए बिना, खन्ना ने सुपरहीरो की भूमिका में अल्लू अर्जुन की क्षमता पर विचार किया था। उन्होंने कहा था, "मैं कमिट नहीं कर रहा हूं, बोल भी नहीं रहा हूं, जज भी नहीं कर रहा हूं लेकिन शक्तिमान बन सकता है ये। असल जिंदगी में भी अच्छा लुक है अच्छी ऊंचाई है... इनके बारे में कहा जा सकता है, सोचा जा सकता है इन्हें लो।"

    यह भी पढ़ें: Jawan में एटली के बाद क्या Shah rukh Khan अल्लू अर्जुन के निर्माताओं के साथ करेंगे काम? सामने आई रिपोर्ट्स