Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कुछ तो सच्चाई होगी...' चाचा Anu Malik पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप पर बोले Amaal Malik, नहीं मानते परिवार

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 01:04 PM (IST)

    म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक (Amaal Malik) पिछले दिनों परिवार से अलग होने के फैसले को लेकर चर्चा में थे। हर कोई उनके इस फैसले से चौंक गया था। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में चाचा अनु मलिक के बारे में एक बयान देकर वो चर्चा में हैं। अनु मलिक पर मीटू मूवमेंट के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था।

    Hero Image
    अमाल मलिक और अनु मलिक की तस्वीर (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। अनु मलिक हिंदी सिनेमा के जाने माने म्यूजिक कंपोजर में से एक हैं। उन्होंने कई यादगार गाने गाए हैं। सालों पहले सिंगर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आए थे। खासकर मीटू मूवमेंट के दौरान उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैं परिवार नहीं मानता - अमाल

    अब इस मामले में उनके भतीजे अमाल मलिक ने अपनी राय रखी है। सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में, अनु के भतीजे अमाल मलिक ने मीटू विवाद पर खुलकर बात की और बताया कि उस समय वो क्यों नहीं बोले। बता दें कि अनु मलिक और डब्बू मलिक भाई हैं, लेकिन वे एक-दूसरे को परिवार नहीं मानते।

    यह भी पढ़ें- 'कार्तिक के साथ भी सुशांत जैसा बर्ताव...' Kartik Aaryan को लेकर अमाल मलिक ने किया हैरान करने वाला दावा

    बिना आग के धुंआ नहीं - अमाल

    अमाल ने कहा, 'आरोपों में कुछ सच्चाई जरूर होगी, वरना इतनी सारी महिलाएं किसी अनुभवी संगीतकार पर आरोप क्यों लगातीं। जब मीटू मूवमेंट के दौरान अनु मलिक पर आरोप लगे थे, तब मैंने न तो बात की और न ही उनका समर्थन किया। यह मेरी चिंता का विषय नहीं था क्योंकि मैं उन्हें अपना परिवार नहीं मानता। जब उन पर ये आरोप लगे तो मैं बहुत शर्मिंदा हुआ था। हमारा कभी कोई रिश्ता नहीं रहा। लेकिन मुझे लगता है कि अगर इतने सारे लोगों ने उनके खिलाफ आवाज उठाई है, तो मुझे लगता है कि इसमें कुछ सच्चाई जरूर होगी। लोग आकर ऐसा क्यों कहेंगे? बिना आग के धुआं नहीं उठता। पांच लोग एक ही व्यक्ति के खिलाफ बात नहीं कर सकते।"

    पिता को बहुत दुख हुआ था

    मीटू मूवमेंट के दौरान कई महिलाओं ने आगे आकर अनु मलिक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। अपने करियर में कई महिला कलाकारों के साथ काम कर चुके अमाल ने आगे बताया कि उनके पिता डब्बू ने एक बार उन पर लगे इसी तरह के आरोपों पर चिंता जताई थी और पूछा था कि क्या उन्हें भी इस आंदोलन में घसीटा जाएगा। हालांकि, उन्होंने अपने पिता को आश्वस्त करते हुए कहा, "ऐसा बिल्कुल नहीं है। मैं कभी भी ऐसा व्यक्ति नहीं बन सकता जो गानों के बदले में शारीरिक संबंध बनाने की मांग करे। मेरे साथ काम करने वाली सभी लड़कियां सुरक्षित महसूस करती हैं।"

    भूल भुलैया के लिए गाया था गाना

    अमाल ने आखिरी बार कार्तिक आर्यन की ब्लॉकबस्टर हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया 3' में कंपोज किया था। उन्होंने अभी तक अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है। बीते दिनों उन्होंने परिवार से अलग होने की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था।

    यह भी पढ़ें- अनु मलिक की इस आदत से बेहद तंग हैं उनकी पत्नी अंजू, आधी रात को अचानक उठकर करने लगते हैं ये काम