Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लॉकबस्टर डेब्यू के बाद एक्ट्रेस के करियर पर लगा 20 फ्लॉप का ग्रहण, बाप पर ठोंक दिया था 12 करोड़ का मुकदमा

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 01:04 PM (IST)

    आज हम आपको बी टाउन की एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बॉलीवुड में ड्रीम डेब्यू किया था। उनकी पहली दो मूवीज बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता पाने में सफल रहीं। लेकिन इसके बाद उनके एक्टिंग करियर में ऐसा डाउनफॉल आया कि अब वह 20 फ्लॉप मूवीज पर अटक गया।

    Hero Image
    बी टाउन की फेमस स्टार (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जो लोग फिल्मी दुनिया में करियर बनाने चाहते हैं तो उनका पहला सपना यही होता है कि डेब्यू मूवी ब्लॉकबस्टर रहे। ऐसे में अगर दूसरी मूवी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन जाए तो वह सोने पर सुहागा माना जाता है। कुछ ऐसी ही कहानी बॉलीवुड फिल्म इंड़स्ट्री के एक खूबसूरत हसीना की रही, जिसने बैक टू बैक दो बड़ी हिट देकर सिनेमा जगत में सनसनी मचा दी थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन बाद में उनके करियर पर ऐसा ग्रहण लगा, जो लगातार 20 फ्लॉप में तब्दील हुआ। इतना ही नहीं अपने ही पिता से कानूनी लड़ाई को लेकर वह अभिनेत्री चर्चा में रही। आइए जानते हैं कि यहां किसके बारे में जिक्र किया जा रहा है। 

    लगातार दो ब्लॉकबस्टर फिर 20 फ्लॉप

    जिस एक्ट्रेस के बारे में यहां जिक्र किया जा रहा है, उसने उस वक्त हिंदी सिनेमा फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, जब उर्मिला मातोंडकर और ऐश्वर्या राय जैसी हसीनाओं की तूती बोल रही थी। इसके बावजूद इस अदाकारा ने अपनी धाक जमाई और पहली फिल्म से ही क्रिटिक्स और ऑडियंस का दिल जीत लिया। 

    यह भी पढ़ें- 50 की उम्र में भी क्यों कुंवारी बैठी हैं Ameesha Patel? शादी न करने के पीछे है ये खास वजह

    निर्देशक राकेश रोशन और उनके बेटे ऋतिक रोशन की डेब्यू मूवी कहो न प्यार है के जरिए इन्होंने अपने एक्टिंग करियर का आगाज किया। अब तो आप समझ गए होगे की यहां बात अभिनेत्री अमीषा पटेल (Ameesha Patel) के बारे में की जा रही है। कहो न प्यार है और और सनी देओल स्टारर गदर- एक प्रेम कथा के जरिए अमीषा पटेल ने बॉलीवुड में धांसू एंट्री मारी।

     

    माना जा रहा था कि करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित की तरह अमीषा भी आने वाले समय में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बनेंगे। लेकिन कहते हैं न कि कल का क्या भरोसा क्या हो जाए और अमीषा पटेल के साथ भी ऐसा हुआ। फिल्में मिल रही थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं रही थीं।  

    10 साल में 20 फ्लॉप

    निर्देशक अनिल शर्मा की गदर- एक प्रेम कथा के बाद अमीषा पटेल ने हमराज, परवाना, वादा और हमको तुमसे प्यार है जैसी कई मूवीज में काम किया, लेकिन जो शोहरत और सफलता उनको गदर और कहो न प्यार है से मिली, उसकी तलाश खत्म नहीं हुई।

    इस तरह से 2011 तक 10 साल के अंतराल में अमीषा के नाम 20 फ्लॉप मूवीज का अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। हालांकि, 2023 में गदर पार्ट 2 के जरिए उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए एक बार फिर से ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर देने का अपना सपना पूरा किया। 

    पिता के साथ कानूनी लड़ाई

    फिल्म करियर के अलावा अपने निजी जीवन को लेकर भी अमीषा पटेल का नाम चर्चा में रहा। खासतौर पर अपने पिता अमित पटेल के खिलाफ कानूनी लड़ाई को लेकर वह सुर्खियों में रहीं। साल 2004 में उन्होंने पिता पर 12 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था और मामला कोर्ट तक पहुंच गया था। इस मामले को लेकर अमीषा काफी विवादों में रही थीं। 

    यह भी पढ़ें- 'हम कई पार्टीज...' Ameesha Patel ने Ranbir Kapoor संग डेटिंग की खबर पर तोड़ी चुप्पी, खुद को बताया फैमिली फ्रेंड