'उसके जैसा पति नहीं चाहिए...' Govinda से तलाक की खबरों के बीच वायरल हो रहा सुनीता का पुराना वीडियो
गोविंदा और सुनीता के तलाक की चर्चा एक बार फिर से शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि कपल 38 साल के अपने रिश्ते को खत्म करने के मोड़ पर है। सुनीता ने उनपर धोखा देने का आरोप लगाया है। वहीं बीते दिनों सुनीता ने ब्लॉगिंग करना शुरू किया है जिसके बाद से ये मामला फिर उभरकर आया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ समय पहले ये खबर आई थी कि गोविंदा और उनकी पत्नी के बीच कुछ अनबन चल रही है और वो पत्नी सुनीता से तलाक लेने वाले हैं। हालांकि बाद में सुनीता ने अपने बयान से सबका मुंह बंद कर दिया जब उन्होंने कहा कि उनको और गोविंदा को कोई अलग नहीं कर सकता। वहीं बीते दिनों उन्होंने यूट्यूब पर डेब्यू किया है और ब्लॉग बनाने शुरू कर दिए हैं।
क्या है तलाक की वजह?
अब एक बार फिर से कुछ ऐसी खबर आ रही है जिसने प्रशंसकों और मनोरंजन जगत दोनों को चौंका दिया है। अफवाह है कि दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने कथित तौर पर बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है। यह मामला एक वीडियो ब्लॉग में भावुक होने के कुछ ही समय बाद सामने आया है, जहां उन्होंने अपनी शादी को लेकर लगातार चल रही अफवाहों पर बात की थी। सुनीता ने कथित तौर पर धोखाधड़ी और क्रूरता का हवाला देते हुए फरवरी 2025 में तलाक के लिए अर्जी दी थी।
यह भी पढ़ें- Govinda के अफेयर और तलाक की खबरों पर बोलीं Sunita Ahuja - 'सबका गला काट देगी...'
An old video of Sunita Ahuja is going viral in which she says that Govinda is a good son and a good brother, but not a good husband.💔#sunitaahuja #ViralVideos #Govinda pic.twitter.com/E8U5M6FiM4
— Irfan isak shaikh (@irfan_speak786) August 22, 2025
वायरल हो रहा सुनीता का पुराना वीडियो
फिलहाल इन बातों में कितनी सच्चाई है ये तो हमें नहीं पता लेकिन इस बीच सुनीता का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सुनीता ने कहा था कि गोविंदा एक अच्छे पति नहीं हैं। वायरल क्लिप में सुनीता कह रही हैं, गोविंदा ना बेटा बहुत अच्छा है, भाई बहुत अच्छा है। लेकिन एक हसबैंड के तौर पर जो मुझे चाहिए वैसा नहीं है।
बेटा बहुत अच्छा है - सुनीता
सुनीता ने आगे समझाते हुए कहा कि उन्हें कभी कभार पार्टी करना पसंद है, वो अक्सर डिनर डेट्स और हॉलीडे के लिए जाया करती हैं लेकिन गोविंदा की लाइफ सिर्फ उनकी फैमिली के इर्द-गिर्द ही घूमती है। उन्होंने कहा- वो 60 साल का हो गया उसने अपने लिए कभी नहीं जिया। मुझे दुख होता है। इतने बड़े सुपरस्टार हो लेकिन कभी अपना जिंदगी नहीं देखा। इस वजह से मैं बोलती हूं कि मुझे बेटा चाहिए गोविंदा जैसा, पति नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।