Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'उसके जैसा पति नहीं चाहिए...' Govinda से तलाक की खबरों के बीच वायरल हो रहा सुनीता का पुराना वीडियो

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 08:18 AM (IST)

    गोविंदा और सुनीता के तलाक की चर्चा एक बार फिर से शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि कपल 38 साल के अपने रिश्ते को खत्म करने के मोड़ पर है। सुनीता ने उनपर धोखा देने का आरोप लगाया है। वहीं बीते दिनों सुनीता ने ब्लॉगिंग करना शुरू किया है जिसके बाद से ये मामला फिर उभरकर आया है।

    Hero Image
    गोविंदा ले रहे सुनीता आहूजा से डायवोर्स (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ समय पहले ये खबर आई थी कि गोविंदा और उनकी पत्नी के बीच कुछ अनबन चल रही है और वो पत्नी सुनीता से तलाक लेने वाले हैं। हालांकि बाद में सुनीता ने अपने बयान से सबका मुंह बंद कर दिया जब उन्होंने कहा कि उनको और गोविंदा को कोई अलग नहीं कर सकता। वहीं बीते दिनों उन्होंने यूट्यूब पर डेब्यू किया है और ब्लॉग बनाने शुरू कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है तलाक की वजह?

    अब एक बार फिर से कुछ ऐसी खबर आ रही है जिसने प्रशंसकों और मनोरंजन जगत दोनों को चौंका दिया है। अफवाह है कि दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने कथित तौर पर बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है। यह मामला एक वीडियो ब्लॉग में भावुक होने के कुछ ही समय बाद सामने आया है, जहां उन्होंने अपनी शादी को लेकर लगातार चल रही अफवाहों पर बात की थी। सुनीता ने कथित तौर पर धोखाधड़ी और क्रूरता का हवाला देते हुए फरवरी 2025 में तलाक के लिए अर्जी दी थी।

    यह भी पढ़ें- Govinda के अफेयर और तलाक की खबरों पर बोलीं Sunita Ahuja - 'सबका गला काट देगी...'

    वायरल हो रहा सुनीता का पुराना वीडियो

    फिलहाल इन बातों में कितनी सच्चाई है ये तो हमें नहीं पता लेकिन इस बीच सुनीता का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सुनीता ने कहा था कि गोविंदा एक अच्छे पति नहीं हैं। वायरल क्लिप में सुनीता कह रही हैं, गोविंदा ना बेटा बहुत अच्छा है, भाई बहुत अच्छा है। लेकिन एक हसबैंड के तौर पर जो मुझे चाहिए वैसा नहीं है।

    बेटा बहुत अच्छा है - सुनीता

    सुनीता ने आगे समझाते हुए कहा कि उन्हें कभी कभार पार्टी करना पसंद है, वो अक्सर डिनर डेट्स और हॉलीडे के लिए जाया करती हैं लेकिन गोविंदा की लाइफ सिर्फ उनकी फैमिली के इर्द-गिर्द ही घूमती है। उन्होंने कहा- वो 60 साल का हो गया उसने अपने लिए कभी नहीं जिया। मुझे दुख होता है। इतने बड़े सुपरस्टार हो लेकिन कभी अपना जिंदगी नहीं देखा। इस वजह से मैं बोलती हूं कि मुझे बेटा चाहिए गोविंदा जैसा, पति नहीं।

    यह भी पढ़ें- मंदिर में रोईं, फिर खरीदी शराब... Govinda की पत्नी Sunita Ahuja बन गईं व्लॉगर, इस वजह से हुईं ट्रोल