'कम्फर्ट से बाहर...' Taapsee Pannu ने की नई पहल की शुरुआत, गर्मियों में गरीब लोगों के घर पहुंचाया वॉटर कूलर
तापसी पन्नू अक्सर जरूरतमंद लोगों की मदद करती आई हैं। एक्टिंग के अलावा सामाजिक कार्य में भी उनका बहुत मन लगता है। एक्ट्रेस गर्मी से राहत के लिए पंखे और वाटर कूलर बांटने का काम कर चुकी हैं। उन्होंने हेमकुंट फाउंडेशन के साथ मिलकर यह पहल शुरू की थी जोकि अभी भी चालू है। हाल ही में उन्होंने इसे फिर से दोहराया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तापसी पन्नू एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक बहुत अच्छी सोशल वर्कर भी हैं। एक्ट्रेस को अक्सर समाज सेवा के काम करते हुए देखा गया है। हाल ही में अभिनेत्री एनजीओ हेमकुंट फाउंडेशन के साथ मिलकर दिल्ली की मलिन बस्तियों में पानी के डिस्पेंसर और बोतलें वितरित करने का काम करती नजर आईं। जैसे कि शहर में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है ऐसे में एक्ट्रेस ने खुद आगे आते हुए समाज सेवा का जिम्मा उठाने का निश्चय किया।
एक्ट्रेस ने गांव में जाकर बांटा वॉटर कूलर
तापसी ने इसकी जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम पर दी। झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों से बातचीत करते हुए और उन्हें पानी के डिस्पेंसर और बोतलें उपलब्ध कराते हुए अपनी कई तस्वीरें पोस्ट कीं है ताकि इन मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों को भी ठंडा पानी मिल सके। तापसी ने तस्वीर शेयर करते हुए एक नोट भी लिखा। उन्होंने लिखा था, "इस बार गर्मी के लिए उन्हें तैयार करने में मदद करना, उन्हें अपने परिवारों के लिए कुछ ठंडा पानी जमा करने में मदद करना था। अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर लोगों की मदद करने की खुशी असली है, इसे आज़माएं।"
यह भी पढ़ें: अभी और उलझेगी मर्डर मिस्ट्री की कहानी 'Haseen Dillruba 3' की तैयारी में Taapsee Pannu और Kanika Dhillon
लोगों ने की एक्ट्रेस की तारीफ
वहीं तापसी पन्नू के इस काम को देख उनके फैंस भी खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाए। एक प्रशंसक ने लिखा, "अच्छा काम पन्नू साहब", जबकि दूसरे ने उनके इस काम की सराहना की और एक सुझाव भी दिया, "यह वाकई अच्छा काम है, लेकिन क्या हम इसके साथ रोजगार पर काम कर सकते हैं ताकि उन्हें नौकरी मिल सके और वे पैसे कमा सकें?" एक अन्य यूजर ने उनके काम से प्रेरित होकर लिखा, "मैं भी इस तरह के काम के लिए स्वयंसेवक बनना चाहता हूं"
पति के साथ भी किया था काम
तापसी अक्सर झुग्गियों में गर्मी के मौसम में जाकर इस तरह के काम करती हैं। इसके लिए वो एनजीओ के साथ सहयोग करती रही हैं। पिछले महीने ही उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह वैसाखी के अवसर पर अपने पति मैथियस बो के साथ पंखे और कूलर बांटती नजर आई थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।