Saiyaara की वजह से कर्जे में डूबे Anupam Kher, बोले - 'अब तक नहीं चुका पाया...'
अनुपम खेर ने 23 साल पहले फिल्म ओम जय जगदीश का निर्देशन किया था। इसके बाद हाल ही में फिल्म तन्वी द ग्रेट के एक्टर और निर्देशक फिर से लेंस के पीछे आए और कमान संभाली। इस फिल्म को 50 करोड़ में बनाया गया और इसके लिए उन्होंने क्राउड फंडिंग के जरिए पैसे जुटाए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मोहित सूरी की फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही धमाल मचा दिया। फिल्म ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी खूब कमाई कर रही है। यही वजह है कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन सात दिनों में ही 150 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया।
सैयारा की कमाई की आंधी
वहीं इसी दिन सैयारा के साथ रिलीज हुई दो अन्य फिल्मों के बारे में कोई बात ही नहीं कर रहा। सैयारा के साथ अनुपम खेर की तन्वी द ग्रेट और सोनाक्षी सिन्हा की निकिता रॉय रिलीज हुईं लेकिन इन फिल्मों के बारे में किसी ने बात नहीं की। ऐसा लग रहा है जैसे सैयारा की आंधी में सभी बह गए।
यह भी पढ़ें- टीवी में घुसने की कोशिश में Anupam Kher का निकल जाता दिवालिया, क्यों डिप्रेशन का शिकार हुए थे DDLJ एक्टर
तन्वी द ग्रेट के निर्देशक हैं अनुपम खेर
अभिनेता अनुपम खेर ने हाल ही में बतौर निर्देशक अपनी दूसरी फिल्म तन्वी द ग्रेट रिलीज की। उन्होंने इस फिल्म का जमकर प्रचार किया। लोकप्रिय पॉडकास्ट और टेलीविजन चैनलों को इंटरव्यू दिए। उन्होंने ऑस्कर विजेता रॉबर्ट डी नीरो के साथ अपनी दोस्ती का फायदा उठाते हुए फिल्म का न्यूयॉर्क में प्रीमियर करवाया और उनसे अटेंड करवाया।
यह फिल्म कांस फिल्म फेस्टिवल में अन औपचारिक रूप से और लंदन में भी प्रदर्शित हुई। लेकिन इतनी सारी मार्केटिंग के बाद भी कही छिप गई।
View this post on Instagram
50 करोड़ के बजट में बनाई थी फिल्म
तन्वी द ग्रेट ने रिलीज के पांच दिनों में सिर्फ 2 करोड़ रुपये से कम की कमाई कर पाई। अनुपम खेर ने खुद स्वीकार किया कि इसके निर्माण में 50 करोड़ रुपये की लागत आई थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने ये राशि अपने दोस्तों और परिचितों की मदद से जुटाई थी।
रिपब्लिक को दिए एक इंटरव्यू में अभिनेता और फिल्म निर्माता ने बताया कि जिस व्यक्ति ने शुरुआत में इस प्रोजेक्ट में पैसे लगाने की बात कही थी वह एंड टाइम पर परियोजना से अलग हो गया। इसके बाद अनुपम खेर ने अपने डॉक्टर दोस्तों और कुछ व्यापारियों से पैसे जुटाए। उन्होंने बताया कि इस फिल्म के 10 निर्माता हैं और इसे शुरू करने के लिए कई लोगों ने पैसा लगाया है।
एक्टर्स को नहीं दिए पैसे
अनुपम ने कहा कि वह इस परियोजना पर किसी स्टूडियो के साथ काम नहीं करना चाहते थे, क्योंकि वह अपनी रचनात्मक स्वतंत्रता को बनाए रखना चाहते थे। उन्होंने बताया कि फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपये था। खेर ने बताया किसी भी अभिनेता ने इसके लिए कोई भुगतान नहीं लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।