Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरे मरण की बात...', Amitabh Bachchan को ट्रोल करना यूजर को पड़ा भारी, बिग बी ने ऐसे कर दी बोलती बंद

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 04:36 PM (IST)

    सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 82 साल के हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया जिसके बाद एक यूजर ने उनकी उम्र पर तंज कसा। बिग बी ने यूजर को मुंहतोड़ जवाब दिया है। जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    अमिताभ बच्चन का ट्रोल को मुंहतोड़ जवाब। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बड़े पर्दे पर अपना शानदार अभिनय प्रदर्शन दिखाने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर फैंस के साथ कनेक्ट रहने का हुनर भी अच्छे से जानते हैं। वह सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं जो हमेशा फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है। हाल ही में, एक बार कुछ ऐसा ही हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले सेलेब्स में एक नाम अमिताभ बच्चन का भी है। उन्हें अक्सर लेट नाइट पोस्ट करते हुए देखा गया है। वह खुद कहते हैं कि रात में काम से फ्री होकर सोशल मीडिया पर अपना रेंडम पोस्ट शेयर कर देते हैं। हाल ही में, उन्होंने एक और पोस्ट रात के साढ़े 12 बजे कर दिया।

    आधी रात को अमिताभ ने क्या कहा?

    9 जून की रात को अमिताभ बच्चन ने एक्स हैंडल पर लिखा, "गैजेट्स टूटते हैं... लंबे समय तक चलते हैं।" एक तरफ उनका ये पोस्ट लोग मीनिंगफुल बता रहे हैं और उनकी बात से राजी हो रहे हैं। वहीं, एक यूजर ने एक ऐसा कमेंट कर दिया जिसके बाद अभिनेता रिएक्ट करने से खुद को रोक नहीं पाए।

    यह भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par को ओटीटी पर नहीं लाएंगे आमिर खान, अमिताब बच्चन की सलाह ने बढ़ाई थी एक्टर की हिम्मत

    ट्रोल को अमिताभ का करारा जवाब

    एक यूजर ने अमिताभ बच्चन के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "समय से सो जाया करो, वरना लंबी उम्र भी नहीं टिकेगी।" इसका जवाब देते हुए 82 साल के अमिताभ ने कहा, "मेरे मरण की बात करने के लिए धन्यवाद। इश्वर की कृपा।"

    अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्में

    82 की उम्र में भी अमिताभ बच्चन सिनेमा जगत में अपनी एक अलग छाप छोड़ रहे हैं। पिछले साल रिलीज हुई प्रभास स्टारर मूवी कल्कि 2898 एडी में उन्होंने अश्वत्थामा का किरदार इतने बढ़िया तरीके से निभाया था कि हर कोई उनका कायल हो गया था। वह इसके दूसरे पार्ट में भी नजर आएंगे। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ नितेश तिवारी की पौराणिक फिल्म रामायण में जटायू की भूमिका निभा सकते हैं। मेकर्स ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।

    यह भी पढ़ें- Baghban ठुकराने वाली थीं Hema Malini, सिर्फ इस शख्स के कहने पर बनी थीं चार नौजवान बच्चों की मां

    comedy show banner