Mumbai Rains: मुंबई की बारिश में डूबा Amitabh Bachchan का 200 करोड़ का बंगला, वायरल वीडियो देख फैंस हुए शॉक्ड
Mumbai Rains इस वक्त पूरा महाराष्ट्र बारिश की वजह से परेशान है। मुंबई की सड़कों पर पानी जाम हो गया है जिसकी वजह से लोगों को ट्रेवलिंग में दिक्कतें आ रही हैं। मुंबई में लगातार हो रही बारिश की वजह से अमिताभ बच्चन के बंगले में भी पानी भर गया है जिसकी वीडियो वायरल हो रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जून और जुलाई बीत गया है, लेकिन मुंबई की बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। लगातार हो रही बारिश की वजह से वहां के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जहां सड़क पर पानी भरने से गाड़ियां जाम पड़ रही हैं, तो वहीं ट्रेन से लेकर फ्लाइट तक की टिकट कैंसिल हो रही हैं।
सड़कों पर जाम होने वाला ये पानी अब लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का बंगला भी मुंबई में हो रही भारी बारिश के चलते पानी-पानी हो गया है, जिसकी वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।
अमिताभ बच्चन के बंगले में भरा पानी
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के मुंबई के जुहू में स्थित तीन बंगले हैं। पहला बंगला 'जलसा' जहां वह खुद पत्नी जया के साथ रहते हैं। वहीं दूसरा बंगला जनक है, जहां ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन बेटी आराध्या के साथ रहते हैं। वहीं तीसरा बंगला प्रतीक्षा है, जहां पहले बिग बी ने अपना ऑफिस बनाया था, लेकिन अब हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने ये बंगला बेटी श्वेता बच्चन को गिफ्ट किया है।
यह भी पढ़ें- KBC 17: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 को मिला पहला करोड़पति, कंटेस्टेंट ने दिया 7 करोड़ के सवाल का जवाब?
#AmitabhBachchan #MumbaiRains #viralvideo pic.twitter.com/ilP1ddf5bA
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) August 19, 2025
अमिताभ बच्चन के जिस बंगले में मुंबई की बारिश का पानी घुसा है, वह प्रतीक्षा है। एक शख्स ने बिग बी के बंगले 'प्रतीक्षा' के बाहर खड़े होकर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वह उनके बंगले प्रतीक्षा के गेट का नजारा दिखा रहा है, जिसमें पूरा बाहर पूरा पानी-पानी हुआ है, लेकिन इसी के साथ ही अंदर भी पानी भर गया है।
करोड़ रुपए से भी नहीं बच पाओगे
इस वीडियो में कभी शख्स ये कह रहा है कि खुद अमिताभ बच्चन अपने बंगले में वाइपर लेकर सफाई कर रहे हैं, तो कभी वह ये बोल रहा है कि करोड़ों रुपए भी मुंबई की बारिश से किसी को नहीं बचा सकते।
अमिताभ बच्चन के बंगले को मुंबई की बारिश में डूबता हुआ देखकर फैंस भी चुटकी लेने से बाज नहीं आए। एक शख्स ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो को देखने के बाद लिखा, "जया बच्चन तो गुस्से से फट जाएंगी"। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "तो क्या हुआ अगर बिग बी खुद बाहर आए थे। खुद का घर साफ करना बहुत बड़ा काम है"।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।