Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4 साल में Amitabh Bachchan को हुआ जबरदस्त फायदा, 83 करोड़ में डुप्लेक्स अपार्टमेंट बेच कमा लिए इतन करोड़

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 21 Jan 2025 08:53 PM (IST)

    अमिताभ बच्चन को लेकर बड़ी खबर आ रही है। अभिनेता ने मुंबई के ओशिवारा में एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट 83 करोड़ रुपये में बेच दिया है जिससे उन्होंने काफी बड़ा मुनाफा कमाया है। यह अपार्टमेंट जिसे पहले अभिनेत्री कृति सेनन ने किराए पर लिया था। बच्चन परिवार के पास कई प्रॉपर्टी हैं और वो रियल एस्टेट में अक्सर निवेश करते रहते हैं जिससे उन्हें फायदा मिलता नजर आ रहा है।

    Hero Image
    चंद करोड़ में खरीदा अपार्टमेंट इतने में दिया बेच (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने मुंबई के अंधेरी के ओशिवारा इलाके में एक लग्जरी रेजिडेंशियल टावर में एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट 83 करोड़ रुपये में बेच दिया है। इस डुप्लेक्स अपार्टमेंट को अमिताभ बच्चन ने साल 2021 में 31 करोड़ रुपये में खरीदा था। स्क्वायर यार्ड्स द्वारा रिव्यू किए गए प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों से मिली जानकारी से पता चलता है कि उस अपार्टमेंट को नवंबर 2021 में अभिनेत्री कृति सनोन को 10 लाख रुपये के मंथली किराए और 60 लाख रुपये की सेक्योरिटी डिपॉजिट के साथ किराए पर लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितना बड़ा है यह अपार्टमेंट?

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रीमियम डुप्लेक्स अपार्टमेंट 5,704 वर्ग फुट से अधिक के निर्मित क्षेत्र और 5,185.62 वर्ग फुट के कालीन एरिया तक में फैला हुआ है। इसमें 4,800 वर्ग फुट में फैली एक छत भी है। खरीदार ने 17 जनवरी को हुए डील रजिस्ट्रेशन के लिए 4.98 करोड़ रुपये की स्टैम्प ड्यूटी का भुगतान किया है। खरीदार को टावर में मैक्नाइज्ड कार पार्किंग स्थलों तक एक्सक्लूसिव पहुंच भी मिलेगी।

    ये भी पढ़ें- Sushant Singh Rajput ने किसी स्पेशल इंसान के लिए बनवाया था पीठ पर टैटू, खासियत जान रह जाएंगे हैरान

    Photo Credit- Instagram

    मुंबई में बच्चन परिवार की कई प्रॉपर्टीज

    ईटी की रिपोर्ट के मानें तो बच्चन परिवार के पास मुंबई में ऐसी और भी कई प्रॉपर्टीज हैं, जिनमें जुहू में जलसा, प्रतीक्षा और जनक बंगले शामिल हैं। पिछले कुछ महीनों में अमिताभ बच्चन और उनके परिवार ने मुंबई के बोरीवली और मुलुंड उपनगरों में प्रीमियम रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स में कई अपार्टमेंट खरीदे हैं। उन्होंने हाल ही में ओशिवारा में एक कॉमर्शियल प्रोजेक्ट में करीब 8,400 वर्ग फुट में फैले 4 ऑफिस भी खरीदे थे जिनकी कीमत 29 करोड़ रुपये में बताई गई थी। हालांकि जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता।

    Photo Credit- Instagram

    अन्य कलाकार भी रहते हैं एक्टिव

    अमिताभ बच्चन का प्रॉपर्टी पोर्टफोलियो काफी आलीशान है। वह लगातार रियल एस्टेट में निवेश करते रहते हैं। बच्चन परिवार का यह कदम रियल एस्टेट मार्केट में निवेशकों का भरोसा और बढ़ा सकता है। बिग बी के अलावा शाह रुख खान, शिल्पा शेट्टी, अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय जैसे कलाकार और निर्देशकों सहित बॉलीवुड की कई प्रमुख हस्तियों ने कई तरह के रियल एस्टेट में निवेश करते रहते हैं।

    ये भी पढ़ें- Emergency Controversy: नहीं थम रहा Kangana Ranaut की फिल्म पर विवाद, पंजाब बैन के बाद विदेश में खड़ा हुआ बखेड़ा