7 दिन में तैयार हुआ था मोगैंबो का कॉस्ट्यूम, Amrish Puri के विलेन लुक के लिए खर्च हुई थी इतनी रकम
Amrish Puri ने अपने एक्टिंग करियर में एक से एक खलनायक के किरदार निभाए। लेकिन मिस्टर इंडिया में मोगैंबो के किरदार के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाता है। इस मूवी में उनके विलेन लुक का जो कॉस्ट्यूम था, उसे बनने में 7 दिनों का समय लगा था और इसके लिए डिजाइनर ने मोटी रकम वसूली थी।
-1761628351974.webp)
अमरीश पुरी का मोगैंबो लुक (फोटो क्रेडिट- आईएमडीबी)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 1987 में निर्देशक शेखर कपूर और निर्माता बोनी कपूर की फिल्म मिस्टर इंडिया को रिलीज किया गया था। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में अनिल कपूर और श्रीदेवी जैसे कलाकारों ने लीड रोल प्ले किया था। जबकि सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता रहे अमरीश पुरी मिस्टर इंडिया के मोगैंबो बने थे। खलनायक की इस भूमिका में अपने दमदार डायलॉग डिलीवरी और एक्टिंग के दम पर पुरी का ये किरदार आज भी अमर है।
आज हम आपको मिस्टर इंडिया के मोगैंबो के कॉस्ट्यूम मेकिंग की दिलचस्प स्टोरी बताने जा रहे हैं, जिसको बनने में 7 दिनों का समय लगा था और डिजाइनर ने तगड़ी फीस भी ली थी।
कैसे तैयार हुआ मोगैंबो का लुक?
दरअसल मिस्टर इंडिया के विलेन मोगैंबो का लुक मशहूर डिजाइनर माधव अगस्ती ने डिजाइन किया था। अगस्ती ने इसके पीछे की स्टोरी को अपनी किताब स्टिचिंग स्टारडम: फॉर आइकॉन्स, ऑन एंड ऑफस्क्रीन्स में विस्तार से बताया है। उन्होंने लिखा है- फिल्म के निर्देशक शेखर कपूर और निर्माता बोनी कपूर मेरी दुकान पर आए है। उन्होंने मुझे बताया है कि उन्हें ऐसे विलेन का कॉस्टयूम रेडी करना है, जिसमें विदेशी तानाशाह और देशी जमींदार वाला टच मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- खुद को 'सेल्फ मेड बताते थे Amrish Puri , घातक के इस सीन से नाराज फैंस ने किया था डैनी के घर के आगे बवाल
इसके लिए हमने विदेशी अखबार, मैगजीन और फिल्म इतिहास की किताबों पर बड़ी रिसर्च की। उनमें से तमाम कटिंग भी निकाली और फिर जाकर मोगैंबो की वेशभूषा का डिजाइन सेट किया। इसमें ब्लैक कलर के कोट पर गोल्डन मोनोग्राम प्रिंट वाला कोट, लंबी फ्रिल वाली शर्ट और लॉन्ग बूट टाइप शूज को इस्तेमाल किया गया। इस तरह से अमरीश पुरी का मोगैंबो का कॉस्ट्यूम तैयार हुआ।
-1761630015027.jpg)
इसे बनने में 7 दिनों का समय लगा और मैंने करीब 25 हजार रुपये फीस ली। लेकिन मेरी कारीगरी का नमूना देखकर बोनी कपूर काफी खुश हुए और उन्होंने मुझे इनाम के तौर 10 हजार की अतिरिक्त धनराशि और दी। इस तरह से मोगैंबो की वेशभूषा बनाने के लिए मुझे कुल 35 हजार रुपये मिले।
अमरीश पुरी का था ऐसा रिएक्शन
अपनी इसी किताब में माधव अगस्ती ने आगे जिक्र किया है और बताया कि जब अमरीश पुरी ने पहली बार मोगैंबो का कॉस्ट्यूम देखा, तब उनका रिएक्शन कैसा था। उन्होंने लिखा- अमरीश पुरी साहब के लुक टेस्ट के लिए उन्हें मेरे द्वारा बनाया हुआ मोगैंबो का कॉस्टयूम पहनाया गया। वह उस लुक में काफी शानदार दिख रहे थे और उसे पहनने के बाद पुरी साहब के मुंह से सिर्फ यही निकला ''मोगैंबो खुश हुआ।"

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।