Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबानी परिवार में गणेश चतुर्थी के मौके पर विराजे Antilia Cha Raja, टाइट सिक्योरिटी के बीच हुआ भव्य स्वागत

    रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित आवासएंटीलिया को गणेश चतुर्थी के मौके पर पूरी तरह से सजाया गया है। हर बार की तरह इस बार भी एंटीलिया में उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। अनंत और राधिका बप्पा को अपने घर ला चुके हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच मूर्ति एंटीलिया पहुंची।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Wed, 27 Aug 2025 11:03 AM (IST)
    Hero Image
    गणपति के मूर्ति लेकर पहुंचे अनंत अंबानी (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। गणेश चतुर्थी 27 अगस्त, 2025 को मनाई जा रही है। पूरे देश में उत्सव शुरू हो चुका है। मुंबई में भी सेलेब्स के घर से लेकर अंबानी परिवार तक हर कोई जश्न में डूबा हुआ है। अंबानी परिवार ने अपने घर एंटीलिया में भगवान गणेश का स्वागत करके उत्सव की शुरुआत की। इंस्टाग्राम पर कई पैपराजी अकाउंट ने वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट बप्पा को घर लेकर आए हैं। सोशल मीडिया पर इसकी कई सारी वीडियोज वायरल हो रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फूलों से सजाया गया एंटीलिया

    पहली क्लिप में तगड़ी सुरक्षा के बीच अनंत और राधिका को अपनी कार से एंटीलिया पहुंचते हुए देखा जा सकता है। एक अन्य वीडियो में अनंत अंबानी खुद गणपति बप्पा की मूर्ति के साथ घर में प्रवेश करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो परिवार की भक्ति और भव्यता की वार्षिक परंपरा का प्रतीक है। इसी के साथ ही एंटीलिया को भी रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से सजाया गया है। गणपति बप्पा के भव्य स्वागत के लिए एक टेंपो ट्रक को गेंदे के फूलों से सजाया गया जिसपर रखकर मूर्ती को एंटीलिया पहुंचाया गया।

    यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan ने अनंत-राधिका की पहली एनिवर्सरी पर किया प्यारा पोस्ट, सलमान खान-रणवीर सिंह ने भी दी बधाई

    View this post on Instagram

    A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

    जोर-जोर से लगाए गए जयकारे

    गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के बीच, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने मुंबई स्थित अपने घर एंटीलिया में गणेश चतुर्थी उत्सव की शुरुआत की। राधिका ने कढ़ाई वाला ब्लाउज़ और पलाज़ो पैंट सेट पहना था, जबकि अनंत ने पारंपरिक लुक में उनका साथ दिया। वहीं, नीता और मुकेश अंबानी ने सिंपल एथनिक लुक चुना। आमतौर पर अंबानी परिवार के गणपति को एंटीलियाचाराजा बुलाया जाता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

    मुंबई में फेमस हैं लालबागचा राजा

    एक तरफ जहां महाराष्ट्र भर के घरों और हाउसिंग सोसाइटियों में भगवान गणेश की मूर्तियां सजी होती हैं, वहीं मुंबई में सभी की निगाहें लालबागचा राजा पर टिकी होती हैं। भगवान गणेश के सबसे प्रतिष्ठित स्वरूपों में से एक माने जाने वाले इस पंडाल में हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं। बॉलीवुड हस्तियों से लेकर राजनेताओं तक, हज़ारों लोग दस दिनों तक चलने वाले इस उत्सव के दौरान आशीर्वाद लेने के लिए कतार में खड़े होते हैं।

    साल 2024 में लालबागचा राजा में भगवान गणेश की मूर्ति को 15 करोड़ मूल्य के 20 किलोग्राम सोने के मुकुट से सजाया गया था। लोकमत टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह भेंट अनंत अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन द्वारा की गई थी।

    यह भी पढ़ें- Anant Ambani-Radhika के प्री-वेडिंग फंक्शन में शाह रुख खान ने Rihanna को सिखाया था डांस, वीडियो हुआ वायरल