शूटिंग में सबके सीन बदल देते थे Govinda, अनाड़ी नंबर 1 को-स्टार ने क्यों उन्हें बुलाया 'इनसिक्योर'?
गोविंदा का 90 के दशक में सिक्का बोलता था। उनके डांस से लेकर उनकी एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी तक लोगों को कभी हंसाती थी तो कभी भावुक कर देती था। उन्होंने हिंदी सिनेमा की ऑडियंस को कई ऐसी फिल्में दी हैं जिन्हें आज भी वह खूब चाव से देखते हैं। हालांकि अब हाल ही में उनके को-स्टार ने गोविंदा को सबसे इनसिक्योर एक्टर बता दिया है क्यों पढ़ें पूरी खबर

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। गोविंदा को भले ही बॉलीवुड में अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने में दिक्कत आ रही हो, लेकिन एक समय ऐसा था जब उनके सामने निर्देशक न तो शाह रुख खान और न ही सलमान खान जैसे सितारों को तव्वजो देते थे। 1986 में फिल्म लव 86 से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले गोविंदा को हाल ही में उनके को-स्टार ने इनसिक्योर बताया है।
शाह रुख खान की फिल्म 'बाजीगर' से लेकर अक्षय कुमार की 'वेलकम' , चोरी-चोरी चुपके-चुपके, बादशाह और हम आपके दिल में रहते हैं जैसी फिल्मों में अहम किरदार अदा करने वाले अभिनेता आदि ईरानी ने हाल ही में गोविंदा से जुड़ा एक ऐसा किस्सा शेयर किया, जो शायद ही 90 के दशक के सुपरस्टार के फैंस को पता होगा। आदि ईरानी ने गोविंदा को क्यों बताया लाइमलाइट छीनने वाला, नीचे पढ़े पूरी डिटेल्स:
फिल्म के सेट पर गोविंदा बदल देते थे सभी के सीन- आदि ईरानी
90 के दशक में कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रहे आदि ईरानी ने फिल्मी मंत्रा से खास बातचीत करते हुए शाह रुख-सलमान खान और गोविंदा जैसे बड़े सितारों के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया। उन्होंने बताया कि उनका और गोविंदा का बॉलीवुड में सफर लगभग एक साथ ही शुरू हुआ था।
यह भी पढ़ें: जब 'हीरो नं-1' को सेट पर सुनने को मिली थीं गालियां, सीनियर एक्टर से पंगा लेना पड़ गया था भारी
हालांकि, जब उन्होंने गोविंदा के साथ 1991 में फिल्म 'अनाड़ी नंबर-1' में काम किया, उन्होंने ये नोटिस किया कि गोविंदा खुद को लाइमलाइट में रखना चाहते हैं और वह सबके सीन में चेंज कर देते हैं।
"वह सीन पढ़ते थे और फिर उसके बाद सबकुछ चेंज कर देते थे। वह सिर्फ अपनी भूमिका में बदलाव नहीं करते थे, बल्कि जो लोग उनके आसपास एक्टिंग करते थे, उनके सींस में भी कुछ न कुछ चेंज कर देते थे। वह सीन को इस तरह से बदलने की कोशिश करते थे, जहां वह आसपास मौजूद लोगों के मुकाबले वहां पर ज्यादा शाइन करें"।
![]()
Photo Credit- Instagram
आदि ईरानी ने गोविंदा को बताया इनसिक्योर
आदि ईरानी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "वह इस बात को नहीं मानने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे कि मैं फिल्म में टाइगर तड़िपाड़ का किरदार अदा कर पाऊंगा। इस वजह से उन्होंने डायरेक्टर को सुझाव दिया कि मेरे साथ दो और विलेन को वह लेकर आए। हांलाकि, जब उन्होंने मुझे टाइगर तड़िपाड़ के कॉस्ट्यूम मे देखा तो उन्हें ये विश्वास हो गया कि मैं इस किरदार को अच्छे से निभा पाऊंगा"।
Photo Credit- Imdb
फिल्म अनाड़ी की बात करें तो कुकू कोहली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में गोविंदा ने डबल रोल निभाया था। फिल्म में रवीना टंडन, सिमरन ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
यह भी पढ़ें: हॉलीवुड फिल्म का टाइटल देकर Govinda ने ठुकराई मूवी? James Cameron ने दिया था 18 करोड़ का ऑफर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।