Bobby Deol: बॉबी देओल ने किया खुलासा, परिवार को बिना बताए की थी 'आश्रम' की शूटिंग
Animal Actor Bobby Deol फिल्म एनिमल में बॉबी देओल विलेन का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म देखने के बाद दर्शक बॉबी की खूब तारीफ कर रहे हैं। बॉबी ने कुछ मिनटों की परफॉर्मेंस में ही हर किसी का दिल जीत लिया। अब बॉबी देओल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने आश्रम के बारे में अपने परिवार को भी नहीं बताया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म सिर्फ 6 दिनों में 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। इस फिल्म में जितनी तारीफ रणबीर की हो रही है, उतनी ही चर्चा में एनिमल के विलेन बॉबी देओल भी है।
बॉबी देओल अपनी बेहतरीन एक्टिंग से रणबीर कपूर को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। अब हाल ही में, एक इंटरव्यू के दौरान बॉबी देओल ने यह खुलासा किया कि उन्होंने आश्रम करने के बारे में अपने परिवार में किसी को नहीं बताया था।
यह भी पढ़ें: Animal: 'ऐसी फिल्में मत किया कर', इस एक सीन को देखकर बॉबी देओल की मां का दहला दिल
रेस 3 और हाउसफुल 4 को लेकर क्या बोले बॉबी देओल
बॉबी देओल ने बॉलीवुड हंगामा के साथ हाल ही में बातचीत के दौरान अपने करियर से जुड़े कई किस्से शेयर किए। रेस 3 और हाउसफुल 4 के बारे में बात करते हुए बॉबी ने कहा, 'मैंने रेस 3, हाउसफुल 4 की, लेकिन एक एक्टर के रूप में, वे मुझे उस तरह की संतुष्टि नहीं दे रही थीं। हां, लोगों ने मुझ पर ध्यान दिया, युवा पीढ़ी को पता चला कि बॉबी देओल कौन थे, इसने मेरे लिए उसी तरह काम किया।
आश्रम के बारे में परिवार को नहीं बताया
इसके बाद बॉबी देओल ने आश्रम के बारे में बात करते हुए कहा, इसकी सफलता के बाद उन्हें प्रशंसा और नंबर दोनों मिले। इसके आगे उन्होंने बताया कि वह शुरू में इस किरदार को लेने से इस हद तक डर गए थे कि उन्होंने अपने परिवार तक को इसके बारे में नहीं बताया था। बॉबी देओल ने कहा कि 'जब मैंने सीरीज की तो मैं बहुत डरा हुआ था। मैं इस बात से नहीं डरता कि एक एक्टर के तौर पर मैं जो करना चाहता हूं वह नहीं कर पाऊंगा, बल्कि इसलिए डरता हूं कि लोग (दर्शक) इसे गलत तरीके से ले सकते हैं'।
परिवार वाले नहीं करने देते सीरीज
बॉबी ने आश्रम के बारे में आगे बताया कि 'यह एक संघर्ष है जिसका सामना हर अभिनेता को करना पड़ता है, उन्होंने सीरीज करते हुए इस बात पर जोर दिया कि वे किसी चीज का प्रचार नहीं कर रहे, बल्कि पात्रों को रूप दे रहे हैं। जब मैं किरदार निभा रहा था, तो मैंने अपने पिता, भाई या मां को इस बारे में नहीं बताया। मैंने उन्हें नहीं बताया। क्योंकि मुझे लगा कि वे मुझ पर ऐसा प्रभाव डालेंगे कि मैं ऐसा नहीं करना चाहूंगा'।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।