Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब Amrish Puri ने छीन लिया था अनुपम खेर की जिंदगी का सबसे बड़ा रोल, बुरी तरह जल गए थे एक्टर

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 08:03 PM (IST)

    अभिनेता अनुपम खेर (Anupam kher) ने बताया कि उन्हें हिट फिल्म मिस्टर इंडिया से निकाल दिया गया था। उनकी जगह अमरीश पुरी को लिया गया था जिनका मोगैम्बो का किरदार हिंदी सिनेमा के इतिहास में अब तक के सबसे बेहतरीन खलनायकों में से एक के रूप में दर्ज हो गया है।

    Hero Image
    अमरीश पुरी और अनुपम खेर साथ में (फोटो-एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर एक्टर अनुपम खेर इन दिनों अपनी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' (Tanvi the Great) को लेकर चर्चा में हैं। अनुपम खेर ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। ये एक म्यूजिकल ड्रामा है जिसमें प्यार, पैशन और मासूमियत की मिली जुली कहानी देखने को मिलेगी। इससे पहले अनुपम ने साल 2002 में ऊं जय जगदीश से डायरेक्ट के तौर पर डेब्यू किया था। अनुपम खेर स्टूडियो और NFDC द्वारा निर्मित इस फिल्म में अनुपम खेर और इयान ग्लेन मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर-घर पॉपुलर हुए अमरीश पुरी

    मिस्टर इंडिया में अमरीश पुरी ने महाखलनायक 'मोगैम्बो' का किरदार निभया था। दर्शकों ने उन्हें इस रोल में खूब पसंद किया। रिलीज के लगभग चार दशक बाद भी इसकी अपार लोकप्रियता बनी रही। इस फिल्म ने इस दिग्गज अभिनेता को घर-घर में जाना-पहचाना नाम बना दिया। लेकिन क्या आपको पता है कि इस लोकप्रिय रोल के लिए पहले अनुपम खेर को चुना गया था।

    यह भी पढ़ें- Amrish Puri की बेटी को देखा है? ब्यूटी में हीरोइनों को देती हैं मात, इस फील्ड में 'मोगेंबो' का नाम कर रहीं रोशन

    अनुपम खेर को हुई थी जलन

    हाल ही में अभिनेता ने हाल ही में खुलासा किया कि मिस्टर इंडिया के निर्देशक शेखर कपूर के साथ मतभेद के कारण उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया था। अनुपम खेर ने राज शमनी के साथ एक पॉडकास्ट में कहा कि अगर अहंकार का सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो यह 'कोई नकारात्मक गुण नहीं है'। इसी तरह, ईर्ष्या भी 'अगर सही तरीके से इस्तेमाल की जाए तो स्वस्थ है।' यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें कभी ईर्ष्या हुई है, अनुपम ने उस समय को याद किया जब उन्हें मिस्टर इंडिया से हटा दिया गया था। उनकी जगह दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी को प्रतिष्ठित खलनायक 'मोगैम्बो' की भूमिका निभाने के लिए लिया गया था।

    कर चुके थे थोड़ी सी शूटिंग

    'हम' अभिनेता ने खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग एक-दो महीने पहले ही शुरू कर दी थी, जिसके बाद फिल्म निर्माताओं ने उन्हें सेट से निकाल दिया। हालांकि, अनुपम ने बताया कि मिस्टर इंडिया रिलीज होने के बाद जब उन्होंने अमरीश पुरी को 'मोगैम्बो' के रूप में देखा, तो उन्हें लगा कि यह सही फैसला था। दरअसल, 'मोगैम्बो' अभिनेता ने खुद अपनी आत्मकथा, द एक्ट ऑफ़ लाइफ़ में लिखा है कि कई दृश्यों की शूटिंग पूरी हो जाने के बाद, वह इस भूमिका को लेने से हिचकिचा रहे थे।

    अनुपम ने की अमरीश पुरी की तारीफ

    मिस्टर इंडिया के निर्देशक शेखर कपूर और अनुपम खेर की 'मोगैम्बो' के किरदार को लेकर राय बिल्कुल अलग थी। अभिनेता ने खुलासा किया कि वह 'मोगैम्बो' को एक मैकियाविलियन किरदार, यानी धूर्त, चालाक और चालाकी से निभाने वाले किरदार के रूप में निभाते। अनुपम ने कहा कि फिल्म देखने के बाद, उन्हें पता था कि वह इस किरदार को इतनी 'अकड़' से नहीं निभा पाते। हालांकि अब वह निर्माताओं के फैसले को समझते हैं, लेकिन अभिनेता ने कहा कि उस समय उन्हें बहुत अपमानित, आहत और ईर्ष्या महसूस हुई थी।

    यह भी पढ़ें- Govinda को थप्पड़, Aamir Khan को फटकार, इस एक्टर ने नहीं देखा था स्टारडम का रुतबा