Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anupam Kher ने मां संग देखी Akshay Kumar की फिल्म ओएमजी 2, बोले- दिलों में जगह बना ली

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Sun, 20 Aug 2023 11:03 PM (IST)

    Anupam Kher Reviews OMG 2 अनुपम खेर ने अपनी मां दुलारी खेर के साथ थिएटर में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ओ माय गॉड 2 ( Oh My God 2 ) देखी। फिल्म देखने के बाद एक्टर ने सोशल मीडिया पर रिव्यू भी दिया है । अनुपम खेर ने सिनेमा हॉल का एक वीडियो साझा किया है ।

    Hero Image
    Anupam Kher, Akshay Kumar film OMG 2

     नई दिल्ली, जेएनएन।  Anupam Kher Reviews OMG 2: सिनेमाघरों में इस वक्त बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार  (Akshay Kumar) की फिल्म ओएमजी 2 (OMG 2) लगी हुई है। 11 अगस्त ये मूवी रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने अब तक 100 करोड़ की कमाई की है।  सोशल मीडिया पर उनके फैंस मूवी की खूब तारीफ कर रहे हैं। ऐसे में अब एक्टर अनुपम खेर ने भी फिल्म की तारीफ की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां दुलारी खेर के साथ अनुपम ने देखी फिल्म

    रविवार के मौके पर अनुपम खेर ने अपनी मां दुलारी खेर के साथ थिएटर में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ओ माय गॉड 2 (Oh My God 2)  देखी। फिल्म देखने के बाद एक्टर ने सोशल मीडिया पर रिव्यू भी दिया है। अनुपम खेर ने सिनेमा हॉल का एक वीडियो साझा किया है।

    इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, अभी-अभी #OMG2 देखी है। शानदार, स्टाइलिश और हमारे समय की एक बहुत ही महत्वपूर्ण फिल्म। सहजता और अद्भुत सौंदर्यशास्त्र के साथ पर एक फिल्म! यह हाउसफुल था। माता-पिता को अपने बच्चों के साथ फिल्म देखी। जाहिर तौर पर फिल्म ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है! लेखक/निर्देशक #अमितराय को पूरे अंक।

    अक्षय कुमार का जवाब

    अनुपम के इस पोस्ट पर खिलाड़ी कुमार जवाब भी दिया।अक्षय कुमार ने उनके पोस्ट को रीट्वीट किया और लिखा, “बहुत बहुत धन्यवाद मेरे दोस्त, बहुत खुशी है कि आपने अच्छा समय बिताया। यह सब टीम के प्रयास का धन्यवाद है और हम अपने दर्शकों के उनके अटूट प्यार और समर्थन के लिए आभारी हैं।''

    एडल्ट एजुकेशन पर आधारित है फिल्म

    फिल्म ओएमजी 2 की कहानी एडल्ट एजुकेशन पर बनी है। ये मूवी लोगों को  बता रही है कि बच्चों में एडल्ट एजुकेशन की जानकारी होना कितना जरूरी है। फिल्म में अक्षय कुमार, शिव के दूत की भूमिका में हैं। वहीं पंकज त्रिपाठी, दुकानदार कांति शरण मुदगल के किरदार में हैं।