Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या Saiyaara ने बिगाड़ा Aashiqui 3 का खेल, बदली जा रही कार्तिक-श्रीलीला की फिल्म की कहानी?

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 06:21 PM (IST)

    कार्तिक आर्यन और श्रीलीला स्टारर अपकमिंग अनटाइटल्ड म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद इसे आशिकी 3 कहा जा रहा था। लेकिन हाल ही में आई अहान पांडे की सैयार की सक्सेस के बाद ये कयास लगाए जाने कि शायद अनुराग बसु की फिल्म की कहानी फिर से लिखी जा रही है। लेकिन उन्होंने अब इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

    Hero Image
    क्या सैयारा की वजह से बदलेगी आशिकी 3 की स्टोरी

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनुराग बसु की अनटाइल्ड फिल्म जिसमें कार्तिक आर्यन और श्रीलीला नजर आएंगे, का फर्स्ट कुछ दिन पहले रिलीज किया गया था। जिसके बैकग्राउंड में आशिकी का मशहूर गाना तू मेरी जिंदगी है...बज रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हो ना हो ये आशिकी 3 हो। हालांकि इसके टाइटल की अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की म्यूजिकल रोमांटिक से पहले अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा सुपरहिट साबित हुई जिसके बाद ये कयास लगाए जाने लगे कि आशिकी 3 की कहानी अब फिर से लिखी जा रही है। हालांकि अब इस फिल्म को बनाने वाले अनुराग बसु ने इस अफवाह पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

    यह भी पढ़ें- Saiyaara Worldwide Collection: छावा पर 'ग्रहण' लगाने के लिए सैयारा ने कसी कमर, 11वें दिन अचानक बदला पूरा गेम

    क्या दोबारा लिखी जा रही आशिकी 3 की कहानी

    सैयारा के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने और क्रिटीक्स की तारीफें बटोरने के बाद फैंस ने कयास लगाना शुरू कर दिया था कि क्या इसकी सफलता और रॉकस्टार थीम, कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की एक और म्यूजिकल रोमांटिक पर कुछ असर डालेगी। कुछ लोगों ने तो यह भी दावा किया कि फिल्म को फिर से लिखा जा रहा है।

    लेकिन निर्देशक अनुराग बसु ने आखिरकार सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मोहित और मैं बहुत करीब हैं। मैं उनकी फिल्म की सफलता से खुश हूं। हमारी फिल्मों में सिर्फ एक ही समानता है कि लीड कैरेक्टर एक रॉकस्टार है बाकी दोनों की कहानी बहुत अलग है।

    रीराइटिंग की अफवाहों पर सीधे तौर पर रिएक्शन देते हुए उन्होंने कहा, "मेरी फिल्म में, लड़की को डिमेंशिया या कोई अन्य बीमारी नहीं है। मुझे सैयारा में अल्जाइमर के एंगल के बारे में पहले से पता था और मेरी कहानी में ऐसा कुछ भी नहीं है।

    बसु ने यह भी बताया कि आशिकी 3 की 40% शूटिंग हो चुकी है शूटिंग का अगला शेड्यूल अगस्त और सितंबर के बीच होगा। कार्तिक फिलहाल "तू मेरी मैं तेरा" के लिए एक अलग लुक में हैं, जिससे इस पर असर पड़ रहा है लेकिन इसके खत्म होते ही शूटिंग फिर शुरू होगी।

    कब रिलीज होगी आशिकी 3

    फिल्म के फर्स्ट लुक के साथ ही इसकी रिलीज डेट दीवाली 2025 बताई गई है, इसी साल सैयारा हिट हुई है और अब फिल्म पर परफॉर्मेंस का प्रेशर तो रहेगा ही। सैयारा साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है वहीं इसके स्टार्स अहान पांडे और अनीत पड्डा ने इस फिल्म से बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू की है।

    यह भी पढ़ें- खतरे में आएगा Aneet Padda का नेशनल क्रश का टैग, कौन हैं Border 2 में एंट्री लेने वाली ये खूबसूरत एक्ट्रेस?