AI से फिल्म बनाने पर प्रोड्यूसर पर भड़के Anurag Kashyap, कहा- 'तुम्हें गटर में होना चाहिए...'
विजय सुब्रमण्यम ने एआई की मदद से एक फिल्म बनाई जिसका नाम चिरंजीवी हनुमान है। इस फिल्म को लेकर अनुराग कश्यप ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई। सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले को लेकर खूब बवाल मचा हुआ है। कई अन्य मेकर्स ने भी प्रोड्यूसर की आलोचना की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'देव डी','गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए मशहूर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप अपने बड़बोलेपन के लिए जाने जाते हैं। निर्माता हर एक मामले पर अपने राय देने में आगे रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एआई-जनरेटेड फिल्म 'चिरंजीवी हनुमान' के निर्माता की कड़ी आलोचना की है।
अपनी बेबाक राय रखने के लिए मशहूर कश्यप ने फिल्म निर्माण में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "तुम्हें गटर में होना चाहिए।"
बस पैसा कमाने में ध्यान है - अनुराग
मंगलवार को इंस्टाग्राम पर ब्लैक फ्राइडे के निर्देशक ने फिल्म 'चिरंजीवी हनुमान' के अनाउंसमेंट पोस्टर का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया और विजय सुब्रमण्यम पर निशाना साधा, जो कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क के संस्थापक हैं। अभी भी एक एआई-जनरेटेड फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आखिरकार, ये सभी एजेंसियां केवल आपसे पैसा कमाने में ही रुचि रखती हैं।
यह भी पढ़ें- Nishaanchi Teaser: फिर वही देसी अंदाज में लौटे Anurag Kashyap , बालासाहब ठाकरे के पोते करेंगे डेब्यू
एआई का इस्तेमाल कर रहे प्रोड्यूसर
अपने इंस्टा हैंडल से फिल्म पर निशाना साधते हुए अनुराग ने लिखा- 'बधाई हो विजय सुब्रमण्यम। ये वो आदमी है जो आर्टिस्ट, राइटर और डायरेक्टर्स को रिप्रजेंट करने वाले @lifeatcollectiveartistsnetwork का नेतृत्व कर रहे है और अब AI के जरिए बनाई गई एक फिल्म को प्रोड्यूसर कर रहे है। क्रिएटर्स के हितों का ध्यान रखने और उनका प्रतिनिधित्व करने के लिए बस इतना ही। आखिरकार, ये सभी एजेंसियां केवल आपसे पैसा कमाने में दिलचस्पी रखती हैं और क्योंकि आप उनके लिए पर्याप्त पैसा नहीं कमा रहे हैं, इसलिए वे पूरी तरह से एआई की ओर जा रही हैं।’
छोड़ देनी चाहिए एजेंसी
अनुराग कश्यप ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- 'कोई भी अभिनेता या कोई भी जो खुद को कलाकार कहता है और जिसमें हिम्मत है, उसे या तो उससे सवाल करना चाहिए या एजेंसी छोड़ देनी चाहिए क्योंकि उसने साबित कर दिया है कि उसे लगता है कि तुम उसके एआई प्रदर्शन के सामने कुछ भी नहीं हो।
कई अन्य भी जता चुके हैं चिंता
फिल्म चिरंजीवी हनुमान- द इटरनल को 2026 में हनुमान जयंती पर रिलीज किया जाना है। लेकिन, इस फिल्म की अनाउंसमेंट से ही फिल्म इंडस्ट्री में बहस छिड़ गई है। कई फिल्ममेकर और कलाकार पहले ही फिल्मों में एआई के इस्तेमाल को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।