Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूजीलैंड के रेस्तरां से निकाले गए Anushka Sharma और Virat Kohli, इस क्रिकेटर ने बताई वजह

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 01:55 PM (IST)

    ग्लैमर वर्ल्ड के सबसे मशहूर कपल्स में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Shama) लाइमलाइट से दूर रहने के बावजूद किसी न किसी वजह से खबरों में छा ही जाते हैं। हाल ही में कपल को न्यूजीलैंड के एक रेस्तरां से बाहर कर दिया गया। जानिए इसकी वजह।

    Hero Image
    अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को रेस्तरां से किया गया बाहर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। यूं तो विरुष्का यानी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बी-टाउन और क्रिकेट वर्ल्ड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं, लेकिन जब बात लाइमलाइट में रहने की आती है तो वे लाख कोशिश के बावजूद चर्चाओं में आ जाते हैं। पब्लिक आई से खुद को दूर करने के लिए कपल लंदन में शिफ्ट हो गया, लेकिन उनके किस्सा हमेशा छाए रहते हैं। हाल ही में पता चला है कि स्टार कपल को न्यूजीलैंड के रेस्तरां से निकाल दिया गया था। इसकी वजह जानकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुआ यूं कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा न्यूजीलैंड के एक रेस्तरां में गए जहां उनके साथ महिला क्रिकेट टीम की प्लेयर्स भी मौजूद थीं। इस दौरान विराट 4 घंटों तक बात करते रहे और वह तब तक नहीं रुके, जब तक रेस्तरां वालों ने उन्हें बाहर जाने के लिए नहीं कहा।

    महिला क्रिकेटरों से मिले अनुष्का-विराट

    इस बात का खुलासा भारतीय महिला क्रिकेट स्टार जेमिमा रोड्रिग्स ने किया है। उन्होंने मैशेबल इंडिया से बात करते हुए अनुष्का और विराट से जुड़ा अपना किस्सा शेयर किया है। महिला क्रिकेटर ने बताया कि वह और स्मृति मंधाना न्यूजीलैंड में अनुष्का और विराट के साथ न्यूजीलैंड के रेस्तरां में गए थे। क्रिकेटर ने स्मृति को बैटिंग के बारे में कुछ सलाह दी।

    यह भी पढ़ें- 'इसलिए भाभी फोन...' Virat Kohli और अवनीत कौर एक दिन देखने पहुंचे Wimbledon, फैंस बोले - 'पीछा कर रही'

    Photo Credit - X

    क्यों विराट और अनुष्का को निकाला गया?

    जेमिमा ने आगे बताया कि कैफे में पहले आधे घंटे सिर्फ क्रिकेट के बारे में बात हुई। क्रिकेटर ने आगे कहा, "उन्होंने (विराट कोहली) स्मृति और मुझसे कहा कि 'तुम दोनों में महिला क्रिकेट को बदलने की ताकत है और मैं इसे होते हुए देख सकता हूं।" जेमिमा ने मजाकिया लहजे से बताया कि कैसे उन सभी को रेस्तरां से निकाल दिया गया। बकौल क्रिकेटर, "ऐसा लगा जैसे कुछ पुराने बिछड़े हुए दोस्त मिले हों और बातें की हों। हम सिर्फ इसलिए रुके क्योंकि कैफे के कर्मचारियों ने हमें बाहर निकाल दिया था।"

    यह भी पढ़ें- ठंडे बस्ते में गई Anushka Sharma की 'चकदा एक्सप्रेस', हम आपके हैं कौन एक्ट्रेस बोली- 'सच में दिल टूट गया'