Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anushka Sharma ने पूरी की 'चकड़ा एक्सप्रेस' की शूटिंग, एक्ट्रेस ने झूलन गोस्वामी संग मनाया जश्न

    By Aditi YadavEdited By:
    Updated: Mon, 26 Dec 2022 02:05 PM (IST)

    Anushka Sharma Chakda Xpress अनुष्का शर्मा ने फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस (Chakda Xpress) की शूटिंग पूरी कर ली है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर चकड़ा एक्सप्रेस के सेट से लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है। ये फिल्म क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है।

    Hero Image
    Anushka Sharma, Chakda Xpress, Jhulan Goswami, Photo

     नई दिल्ली, जेएनएन।  Anushka Sharma Chakda Xpress: एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) पिछले 4 साल से फिल्मी पर्दे से गायब है, लेकिन अब बहुत जल्द अनुष्का शर्मा अपनी आने वाली फिल्म 'चकड़ा एक्सप्रेस' (Chakda Xpress) में नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग काफी समय से हो रही थी जो आज पूरी हो गई हैं। इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करके दी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरी हुई अनुष्का की फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस की शूटिंग

    अनुष्का पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। इस बीच अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर चकड़ा एक्सप्रेस के सेट से लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है। इन तस्वीरों में अनुष्का टीम इंडिया की जर्सी पहनी हुई दिखाई दे रही हैं। एक फोटो में वह निर्देशक प्रोसित रॉय और झूलन के साथ केक काटती नजर आ रही हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- #ChakdaXpress की शूटिंग खत्म हो गई।

    ओटीटी पर रिलीज होगी अनुष्का की ये फिल्म

    अनुष्का शर्मा के चाहने वाले उनकी अपकमकिंग फिल्म 'चकड़ा एक्सप्रेस' का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली चकड़ा एक्सप्रेस की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट अभी तक नहीं हुई है, लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले साल फरवरी में ये फिल्म रिलीज हो सकती है।

    अनुष्का शर्मा ने डायरेक्टर को लगाया गले

    फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' की शूटिंग खत्म करने के बाद एक्ट्रेस समेत पूरी टीम के साथ जश्न मनाया। इस दौरान अनष्का काफी खुश नजर आईं। अनुष्का शर्मा ने डायरेक्टर प्रोसित को गले भी लगाया।

    इस साल के शुरुआत में शुरू हुई थी शूटिंग

    कुछ समय पहले ही अनुष्का शर्मा ने तस्वीर शेयर कर बताया था कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। 'चकदा एक्सप्रेस' में अनुष्का शर्मा भारत की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का किरदार निभाती नजर आएंगी। अनुष्का ने झूलन के किरदार में ढलने के लिए भी खूब मेहनत की है और घंटों क्रिकेट की ट्रेनिंग की है।

    यह भी पढ़ें- Hrithik Roshan Vacation: गर्लफ्रेंड और बेटों के साथ बर्फबारी के मजे लेते नजर आए ऋतिक रोशन, शेयर की खास तस्वीर

    यह भी पढ़ें- Nysa Devgan: बेहद हॉट लुक में नजर आईं काजोल-अजय देवगन की बेटी नीसा, सैफ अली खान के लाडले संग कर रही थीं पार्टी