Anushka Sharma की फिल्म Chakda Xpress हो गई है डिब्बाबंद? इस एक्टर ने फिल्म को लेकर दिया बड़ा अपडेट
जीरो मूवी के बाद अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) प्रोसित रॉय की बायोपिक चकदा एक्सप्रेस (Chakda Xpress) से कमबैक करने वाली थीं। 2022 में फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी लेकिन अभी तक रिलीज नहीं हुई। अब अनुष्का के को-स्टार ने फिल्म के डिब्बाबंद होने की खबरों के बीच बड़ा अपडेट दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनुष्का शर्मा पिछले 8 सालों से इंडस्ट्री से गायब हैं। वह तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म कला में नजर आई थीं, लेकिन सिर्फ कैमियो रोल में। इन आठ सालों में उनकी जिंदगी काफी बदल गई। वह दो बच्चों की मां बन गईं और विदेश में भी बस गईं।
भले ही अनुष्का शर्मा ने लाइमलाइट से दूरी बनाई है, लेकिन अभी भी उनके चाहने वालों को उनकी वापसी का इंतजार है। ब्रेक के बाद अनुष्का चकदा एक्सप्रेस (Chakda Xpress) में नजर आने वाली थीं, लेकिन अभी फिल्म को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में फैंस कन्फ्यूज हैं कि फिल्म रिलीज होगी भी या नहीं।
पूरी नहीं हुई चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग
हाल ही में, चकदा एक्सप्रेस का हिस्सा रहे एक्टर दिब्येंदु भट्टाचार्या ने इसकी रिलीज को लेकर बात की है। उनका कहना है कि फैंस की तरह वह भी कन्फ्यूज हैं कि फिल्म कब रिलीज होगी। न्यूज18 के साथ बातचीत में दिब्येंदु ने कहा कि चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें- Anushka Sharma की Chakda Xpress कब होगी रिलीज? झूलन गोस्वामी ने फिल्म को लेकर दिया बड़ा अपडेट
दिब्येंदु का कहना है कि उन्होंने डायरेक्टर प्रोसित रॉय के घर पर चकदा एक्सप्रेस मूवी देखी है और बताया है कि फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हुई है। बकौल अभिनेता, "उन्होंने (प्रोसित रॉय) ने कहा कि यह पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। यह अभी अधूरी है लेकिन मैंने यह देखी और यह बहुत खूबसूरत फिल्म है।" उन्होंने अनुष्का शर्मा की परफॉर्मेंस को भी बेस्ट बताया है।
क्या डिब्बाबंद हो गई है चकदा एक्सप्रेस?
पिछले एक साल से चकदा एक्सप्रेस को लेकर कोई खबर सामने नहीं आ रही है और ना ही रिलीज डेट को लेकर कोई चर्चा है। ऐसे में लोगों को लग रहा है कि कहीं यह डिब्बाबंद तो नहीं हो गई। इस पर दिब्येंदु ने कहा, "अगर मुझे फिल्म के बारे में कोई जानकारी होती तो मैं आपको सबसे पहले बताता। मुझे सच में नहीं पता, क्योंकि क्लीन स्लेट एक तरफ है और नेटफ्लिक्स दूसरी तरफ। दोनों के बीच क्या चल रहा है, मुझे कुछ पता नहीं।"
Photo Credit - Instagram
क्यों पोस्टपोन हुई चकदा एक्सप्रेस?
मालूम हो कि झूलन गोस्वामी की बायोपिक चकदा एक्सप्रेस अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा की प्रोडक्शन टीम क्लीन स्लेट नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर बना रही थी। हालांकि, 2024 में दोनों की पार्टनरशिप खत्म हो गई जिसके चलते चकदा एक्सप्रेस पोस्टपोन हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।