Anushka Sharma की Chakda Xpress कब होगी रिलीज? झूलन गोस्वामी ने फिल्म को लेकर दिया बड़ा अपडेट
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के कमबैक का पिछले 7 सालों से इंतजार हो रहा था। स्पोर्ट्स ड्रामा चकदा एक्सप्रेस (Chakda Xpress) उनकी कमबैक फिल्म थी लेकिन अभी तक इसकी रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। अब झूलन गोस्वामी ने रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ साल से अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अभिनय की दुनिया से दूर हैं। सात साल से फैंस उन्हें दोबारा बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं। चार-पांच सालों से अनुष्का स्पोर्ट्स बायोपिक चकदा एक्सप्रेस (Chakda Xpress) पर काम कर रही हैं, लेकिन फिल्म रिलीज कब होगी? यह सवाल अभी भी फिल्मी गलियारों में घूम रहा है।
चकदा एक्सप्रेस अनुष्का शर्मा का बॉलीवुड में कमबैक फिल्म थी। वह सात साल से अभिनय से दूर हैं, ऐसे में फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहले फिल्म को नेटफ्लिक्स पर अक्टूबर 2023 में रिलीज किया जाना था, लेकिन फिर इसकी रिलीज डेट टाल दी गई। तब से फिल्म का कुछ अता-पता नहीं है। अब झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने फिल्म की रिलीज को लेकर बात की है।
चकदा एक्सप्रेस की रिलीज डेट पर बोलीं झूलन
चकदा एक्सप्रेस पूर्व क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक है। हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में कहा, "मुझे ऐसी कोई न्यूज नहीं पता है और मुझे सब कॉल कर रहे हैं।" यही नहीं, झूलन ने यह भी कहा कि वह इस बारे में बात नहीं करना चाहती हैं।
यह भी पढ़ें- 'एक्टर और क्रिकेटर नहीं...', Virat Kohli के टेस्ट संन्यास के बीच Anushka Sharma अनजान शख्स की बात से हुईं Agree
क्यों टली चकदा एक्सप्रेस?
अनुष्का शर्मा ने दिसंबर 2022 में ही चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग पूरी कर ली थी। द हॉलीवुड रिपोर्ट्रर की माने तो फिल्म से जुड़े कुछ वीएफएक्स शूट होने बाकी थे। माना जा रहा था कि 2023 तक फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो जाएगी। हालांकि, रिलीज से पहले ही मेकर्स को तब जोर का झटका लगा जब नेटफ्लिक्स और क्लीन स्लेट फिल्म्स अलग हो गई जिसके चलते रिलीज डेट पर असर पड़ा। रूमर्स हैं कि बजट की कमी भी फिल्म के लटकने का कारण है। खैर, अभी तक इसको लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
Photo Credit - Instagram
बता दें कि क्लीन स्लेट फिल्म्स पहले अनुष्का शर्मा अपने भाई के साथ चलाती थीं। बाद में वह इस प्रोडक्शन हाउस से बाहर हो गई थीं और एलान किया था कि वह बतौर अभिनेत्री ही अपना करियर आगे बढ़ाना चाहती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।