Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AP Dhillon के साथ रोमांस करती नजर आईं Tara Sutaria, रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया ने ऐसे किया रिएक्ट

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 07:04 PM (IST)

    अभिनेत्री तारा सुतारिया का एपी ढिल्लन के साथ नया गाना थोड़ी सी दारू लोगों का दिल जीत रहा है। इस बीच उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया भी उन्हें सपोर्ट करते नजर आए। रिलीज के कुछ ही घंटों में वीर ने तारा की तारीफ करते हुए एक इंस्टा स्टोरी शेयर की।

    Hero Image
    वीर पहाड़िया ने की तारा सुतारिया की तारीफ (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया पिछले काफी समय से पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के साथ स्पॉट हो रही थीं। इसके बाद से ये कयास लगाए जाने लगे कि एपी ढिल्लों बनिता संधू से ब्रेकअप के बाद तारा को डेट कर रहे हैं। लेकिन अब हम आपको सच्चाई बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या ही एपी ढिल्लों का नया गाना

    दरअसल ये किसी डेटिंग वेटिंग की वजह से नहीं बल्कि दोनों का साथ में एक गाना आने वाला था उसकी वजह से ये साथ दिख रहे थे। आज दोनों का गाना "थोड़ी सी दारू" (Thodi Si Daaru) रिलीज हो गया है। इंटरनेट पर इसकी खूब तारीफ की जा रही है। हाल ही में रिलीज हुआ यह गाना अपने बीट्स, कैची लाइन्स और दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री की वजह से काफी सुर्खियां बटोर रहा है। वहीं तारा का ग्लैमरस अंदाज इसमें तड़के का काम कर रहा है।

    वीर ने इंस्टा पर शेयर की फोटो

    वहीं इस बीच तारा के कथित ब्वॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया ने भी उनकी तारीफ में कोई कमी नहीं छोड़ी। गुरुवार,17 जुलाई को गाने के रिलीज होने के कुछ ही घंटों बाद, वीर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर गाने की एक झलक शेयर की। अपनी खुशी जाहिर करते हुए, उन्होंने दिल, आग और दिल वाली आंखों वाले इमोजी के साथ तारा को भी टैग किया। तारा, इस भाव से बेहद प्रभावित हुईं और उन्होंने तुरंत अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस स्टोरी को फिर से शेयर किया।

    Relationship chalu nahi ho jata PR pehle ho jata

    byu/happusinghh inBollyBlindsNGossip

    सोशल मीडिया यूजर्स ने पकड़ ली गलती

    हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। ये अफवाहें तब शुरू हुईं जब उन्होंने एक ही दिन सेम जगह से इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की थीं। रेडिट यूजर्स ने तुरंत इसे पकड़ लिया। 1 जुलाई को, वीर ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह एक यॉट पर पोज देते हुए दिखाई दे रहे थे और बैकग्राउंड में एक चट्टानी पहाड़ था। अभिनेता की शर्ट के बटन खुले हुए थे और वो बॉक्सर और एक आकर्षक टोपी पहने छुट्टियों के मूड में नजर आए। उसी दिन थोड़ी देर बाद तारा ने एक फोटो शेयर की जिसमें एक पहाड़ और समुद्र था। नेटिज़न्स ने तुरंत नोटिस किया कि उनकी दोनों तस्वीरों में एक ही पहाड़ था।

    तारा और वीर की डेटिंग टाइमलाइन

    कथित तौर पर प्रेमी जोड़े ने पहली बार मार्च 2025 में एक साथ रैंप वॉक किया था। ये लैक्मे फैशन वीक की बात है जिसमें दोनों शोस्टॉपर बने थे। यहीं से इनके बीच नजदीकियां बढ़ीं और डेटिंग शुरू हुई। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, दोनों दो महीने से ज्यादा समय से डेटिंग कर रहे हैं। वे अभी भी चीजों को समझने की कोशिश कर रहे हैं।